Hindi Newsबिहार न्यूज़chirag paswan vehicle damaged during rally in nalanda

चिराग पासवान की रैली में सेल्फी की होड़, केंद्रीय मंत्री की गाड़ी हो गई क्षतिग्रस्त

दरअसल रैली के दौरान चिराग पासवान अपनी गाड़ी के ऊपर बैठे थे। इस दौरान अपने चहेते नेता को देखने के लिए दर्शक बेकाबू नजर आ रहे थे। कार्यक्रम में कुछ युवा चिराग की गाड़ी पर चढ़कर उनके साथ सेल्फी लेने का प्रयास करने लगे। इस अफरातफरी में उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, निज प्रतिनिधि, राजगीर, नालंदाSun, 29 June 2025 11:10 PM
share Share
Follow Us on
चिराग पासवान की रैली में सेल्फी की होड़, केंद्रीय मंत्री की गाड़ी हो गई क्षतिग्रस्त

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने नालंदा में हुंकार भरी। यहां चिराग पासवान की रैली के दौरान अचानक भीड़ बेकाबू हो गई। बेकाबू भीड़ की वजह से केंद्रीय मंत्री की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। दरअसल रैली के दौरान चिराग पासवान अपनी गाड़ी के ऊपर बैठे थे। इस दौरान अपने चहेते नेता को देखने के लिए दर्शक बेकाबू नजर आ रहे थे।

कार्यक्रम में कुछ युवा चिराग की गाड़ी पर चढ़कर उनके साथ सेल्फी लेने का प्रयास करने लगे। इस अफरातफरी में उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। जो वीडियो सामने आ रहा है उसमें नजर आ रहा है कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान लोगों को गाड़ी पर चढ़ने और वाहन के सामने आने से लगातार मना भी कर रहे हैं। लेकिन उनके प्रशंसक उनकी एक झलक के लिए बेताब नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव जीते तो बनेगा वैश्य आयोग, हर मार्केट में पुलिस पिकेट; बोले तेजस्वी
ये भी पढ़ें:जहां बोल रहे थे तेजस्वी वहीं आ गिरा ड्रोन, वीडियो में देखिए झुक कर कैसे बचे

राहुल को संविधान की प्रति लेकर घूमने का हक नहीं - चिराग

लोजपा (आर) की ओर से रविवार को स्थानीय गेस्ट हाउस के हॉकी मैदान में आयोजित बहुजन भीम संकल्प समागम में चिराग पासवान ने भारी भीड़ के बीच 'बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट' के अपने संकल्प को दोहराया। लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि राहुल गांधी को संविधान की प्रति लेकर घूमने का कोई हक नहीं है। संविधान और लोकतंत्र की दुहाई देने वाले भूल गये कि उनकी पार्टी ने वर्ष 1975 में आपातकाल लगाकर संविधान की हत्या की थी। उन्होंने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि नौकरी के बदले जमीन लेने वाले बताएं, अब क्या छीनेंगे।

उन्होंने आपातकाल को लेकर राजद-कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। चिराग ने कहा कि जो लोग 20 महीने का समय मांग रहे हैं, क्या वे उन गरीबों की जमीन लौटाएंगे जो नौकरी के बदले ली गई है। अब और नौकरियां देने का वादा कर रहे हैं, लगता है और जमीन हासिल करने की सोच रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग उनके पूछते हैं कि क्या चिराग पासवान बिहार से चुनाव लड़ेगा। उनका जवाब है- हां। चिराग बिहार की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगा। जहां गठबंधन के साथी होंगे, वहां भी चिराग बनकर चुनाव लड़ा जाएगा। कार्यक्रम में सांसद अरुण भारती, वीणा देवी, राजेश वर्मा, शांभवी चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेन्द्र मुन्ना, पूर्व विधायक डॉ. श्यामदेव पासवान आदि मौजूद थे।

ये भी पढ़ें:ये देश किसी के बाप नहीं है.., वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ रैली में गरजे तेजस्वी
अगला लेखऐप पर पढ़ें