जमीन रजिस्ट्री कराने आई एक महिला से आधा दर्जन लोगों ने दो लाख रुपए छीने
एकमा निबंधन कार्यालय में जमीन रजिस्ट्री कराने आई महिला से आधा दर्जन लोगों ने दो लाख रुपए छीन लिए और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने एकमा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मढ़ौरा में शराब के साथ एक...

एकमा। एकमा निबंधन कार्यालय में जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए आई एक महिला से आधा दर्जन लोगों ने दो लाख रुपए छीन लिये व जान मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़िता ने एकमा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में उसने मांझी थाना क्षेत्र के ताजपुर छोटकी फुलवरिया गांव निवासी सीताराम साहनी की पत्नी तारा देवी ने कहा है कि हम अपने घर से जमीन खरीदने के लिए एकमा निबंधन कार्यालय में दिन के 2:00 बजे पहुंची थी। मढ़ौरा में 45 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार मढ़ौरा। एक संवाददाता गुप्त सूचना के आधार पर मढ़ौरा एलटीएफ और मढ़ौरा थाना की पुलिस टीम ने शुक्रवार को मढ़ौरा खुर्द निवासी चंदन शर्मा के घर छापेमारी कर 45 बोतल अंग्रेजी शराब जप्त किया है।
इस दौरान पुलिस टीम ने शराब कारोबारी चंदन कुमार शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया है। म् छापेमारी टीम में मढ़ौरा एलटीएफ के प्रभारी बैजू शर्मा, छपरा एलटीएफ के अशोक कुमार, मढ़ौरा थाना के अपर थानाध्यक्ष रवि कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह, संदीप कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। बाइक लेकर भागे तीन युवक दिघवारा निसं। छपरा-हाजीपुर फोरलेन सड़क पर दिघवारा थाना क्षेत्र के आमी पुल के समीप तीन युवकों ने बाइक चुरा ली। बाइक मालिक हाजीपुर पासवान चौक निवासी लक्ष्मी सिंह के पुत्र युवराज प्रताप सिंह ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। बिजली मिस्री करंट लगने से जख्मी ,भर्ती तरैया। थाना क्षेत्र के बलुआ मर्दन गांव में पोल पर खराब लाइन बनाने के क्रम में करंट लगने से एक बिजली मिस्त्री झुलस गया है। उक्त पीड़ित मिस्त्री श्याम बाबू सहनी का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है। चंवर से जुआ खेल रहे तीन जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार इसुआपुर । ग्रामीणों की शिकायत पर इसुआपुर पुलिस ने मुड़वां गांव के चंवर में छापेमारी कर जुआ खेल रहे तीन जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक दर्जन से ज्यादा जुआरी भागने में सफल रहे हैं। मौके से 8 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। अपर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर उन्होंने यह कार्रवाई की है। परसा के सुगनी में काम बाधा डालने पर प्राथमिकी दर्ज परसा । प्रखंड के सगुनी में सरकारी काम में बाधा डालने को लेकर मुखिया ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पंचायत की मुखिया बबली कुमार ने कहा है कि कचरा अपशिष्ट प्रबंधन के समीप सरकारी पुलिया बनायी जा रही थी जिसको लेकर कुछ ग्रामीणों ने उक्त स्थल पर पहुंचकर विरोध किया और काम बंद कर दिया। इस मामले में मुखिया ने गाली-गलौज तथा रंगदारी की बात कहते हुए थाने में 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। भटौरा में लगी कृषि जन कल्याण चौपाल ,दी गई प्रक्षण तरैया । प्रखंड के भटौरा देवी स्थान परिसर में कृषि विभाग द्वारा कृषि जन कल्याण चौपाल लगायी गयी। प्रभारी कृषि पदाधिकारी राकेश रंजन, प्रखंड कृषि समन्यवक प्रमोद कुमार ने किसानों की अपने अपने खेतों की मिट्टी जांच,बीजों उपचार करने की विधि,मोटे अनाज व हाईब्रीड बीज वितरण के बारे में बताया ।वही नये तकनीकी विधि से बुआई , सिंचाई के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। बीटीएम अर्चना कुमारी,एटीएम शईयद हुसैन एवं कृषि सलाहकार संतोष रंजन थे। कालाजार रोगी खोजी अभियान को ले प्रशिक्षण तरैया, । तरैया रेफरल अस्पताल में कालाजार रोगी खोजी अभियान के तहत आशा कार्यकर्ताओं व आशा फैसिलेटर को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण में वीवीडी पर्यवेक्षक नेशाब आलम ने कालाजार रोग की लक्षण के बारे में बताया । तरैया में शतचंडी महायज्ञ की तैयारी को ले बैठक तरैया । प्रखंड के अर्देवा जिमदाहा गांव में नारायणी नदी तट स्थित संत तपस्वी शिरोमणि नारदजी महाराज जी के आश्रम में दुर्गा मंदिर के परिसर में आगामी 26 जून से होने वाले श्री शतचंडी महायज्ञ के लिए ग्रामीणों व भक्तजनों की एक बैठक संत तपस्वी शिरोमणि नारदजी महाराज की नेतृत्व में हुई। यज्ञ को सफल बनाने के लिये विभिन्न बिंदु प्रकाश डाला गया। इस यज्ञ में काशी के विद्वानों द्वारा प्रवचन ,अयोध्या के रामलीला मंडली द्वारा रामलीला व कृष्ण लीला दिखाया जायेगा। मेले में सुरक्षा के लिए टीम का गठन किया गया। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सफलता को लेकर एनडीए नेता मशरक में जुटे मशरक, एक संवाददाता आगामी 20 जून को सीवान जिले के पचरुखी प्रखंड के जसौली में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा को लेकर एनडीए कार्यकर्ता हर गांव घर घर जाकर मशरक में आमंत्रण पत्र दिया। इसी कार्यक्रम में मशरक के राजापट्टी जेके सिंह के आवासीय परिसर मे एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह की अध्यक्षता मे हुई। मुख्य रूप से जदयू के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष ऋतुराज सिंह, जिला प्रभारी रणबिजय साहु,जिला अध्यक्ष अल्ताफ राजू,बनियापुर विधानसभा प्रभारी राजेंद्र सिंह जार्ज, पूर्व जिला अध्यक्ष मुरारी सिंह, उपाध्यक्ष भरत प्रसाद,प्रखंड प्रमुख रविप्रकाश सिंह मंटू,पूर्व प्रमुख जितेंद्र राय, मुखिया बच्चालाल साह,बीडीसी संजय कुमार, चुनमुन बाबा,शिक्षक नेता संतोष कुमार सहित अन्य शामिल हुए। युवा प्रदेश उपाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने प्रधानमंत्री के आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रण पत्र देते हुए कहा कि कार्यक्रम में बनियापुर विधानसभा की उपस्थिति गरिमामयी बनाने के लिए लाखों की संख्या मे पहुंचकर हम सभी अपनी ऐतिहासिक व गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करेंगे। कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन दरियापुर। प्रखंड के दरिहरा भुआल स्थित देवी स्थान के परिसर में ऋतंभरा प्रज्ञा आश्रम गायत्री शक्तिपीठ डेरनी के तत्वावधान में एक दिवसीय एक कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। सदगुरु मुकेश ऋषि ने अपने प्रवचन में कहा कि गुरु के चरण में गंगा, यमुना सरस्वती व सभी तीर्थ धाम का वास होता है। रंजन राय व नीतू देवी मुख्य यजमान बने।सद्गुरु मुकेश ऋषि द्वारा वैदिक कर्मकांड संपन्न हुआ। राजेन्द्र राय, कांति देवी, पूजा कुमारी, लड्डू राय, अखिलेश राय, निकी कुमारी आदि श्रद्धालुओं ने भाग लिया। डॉ आरएन तिवारी बने मढ़ौरा रेफरल अस्पताल के प्रभारी मढ़ौरा। एक संवाददाता सदर अस्पताल के उपाधीक्षक पद पर कार्यरत डॉक्टर आरएन तिवारी को मढ़ौरा रेफरल अस्पताल का प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बनाया गया है। सिविल सर्जन ने इस बाबत निकाले गए अपने एक आदेश में डॉक्टर तिवारी को मढ़ौरा रेफरल अस्पताल का प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बनाये जाने के साथ-साथ छपरा सदर अस्पताल के उपाधीक्षक पद के भी प्रभार रहने की बात कही है। सोनपुर में सार्वजनिक स्थानों पर करें प्याऊ का प्रबंध: विधायक सोनपुर।,संवाद सूत्र बीते डेढ़- दो माह से चल रही लू और भीषण गर्मी ने लोगों का सामान्य जीवन अस्त- व्यस्त कर दिया है। इस संबंध में स्थानीय विधायक प्रो. रामानुज प्रसाद ने बुधवार को डीएम को एक पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि बीते डेढ़- दो माह से चल रही लू और भीषण गर्मी ने लोगों का सामान्य जीवन अस्त- व्यस्त कर दिया है। अस्पतालों में लू लगने से बीमार पड़ने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। स्थिति की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए विधायक ने सार्वजनिक स्थलों व चौक- चौराहों पर प्याऊ का प्रबंध करने और अस्पतालों में लू लगने से बीमार पड़ने वाले मरीजों के बेहतर इलाज व दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने और खराब चापाकल की शीघ्र मरम्मत करवाने की डीएम से मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।