बिशुनपुरा के तीन वार्डों के नल जल को किया गया दुरुस्त
हिन्दुस्तान असर जलालपुर में नल जल योजना को ठीक किया गया है। पीएचईडी विभाग ने विशुनपुरा पंचायत के वार्डों में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की। पहले रामनगर गांव में भी पाइप की मरम्मत की गई थी। इस काम के...

हिन्दुस्तान असर जलालपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड की विशुनपुरा पंचायत के वार्डों में नल जल योजना को पीएचईडी विभाग द्वारा ठीक करा दिया गया है। इस संबंध में विभाग के जेई मो.सद्दाम ने बताया कि इस पंचायत के वार्ड पांच, सात व आठ में नल जल में आई खराबी को ठीक करा कर पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कर दी गई है। इससे पहले रेवाड़ी पंचायत के रामनगर गांव के वार्ड दो में स्थित नल जल योजना के पानी टंकी के क्षतिग्रस्त पाइप को पीएचईडी विभाग ठीक करा कर पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की गई थी। मालूम हो कि विभिन्न पंचायतों में नल जल योजना ठप होने की खबर आपके अपने अखबार हिंदुस्तान में 14 जून को 'जलालपुर: कई पंचायतों में नहीं मिल रहा नल जल योजना का लाभ' शीर्षक से प्रमुखता के साथ प्रकाशित की गई थी।
इसके बाद पीएचईडी विभाग हरकत में आया और आनन फानन में नल जल की पानी टंकी के क्षतिग्रस्त पाइप को ठीक कराया। जिले में चलाए गए विशेष अभियान में 63 लोगों को जेल भेजा गया छपरा हमारे संवाददाता। जिले के सभी थाना में 24 घंटे का विशेष अभियान पुलिस पदाधिकारी ने चला कर अपने-अपने क्षेत्र में फरार अपराधियों वारंटी व शराब कारोबारी के खिलाफ अभियान चलाया। अलग-अलग मामले में 63 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। यह जानकारी सीनियर एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने दी। उन्होंने बताया असामाजिक तत्त्वों अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी व शराब के सेवन, बिक्री भण्डारण, निर्माण व परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने व देसी शराब भट्टी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई की गई है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।