स्कूल मे अवैध वसूली के विरोध में विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन
इसुआपुर के महुली चकहन प्लस टू विद्यालय में छात्रों ने लिपिक द्वारा अवैध वसूली के खिलाफ प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि लिपिक एसएलसी काटने के नाम पर 100 से 800 रुपये की मांग कर रहा है। विद्यालय...

इसुआपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के महुली चकहन प्लस टू विद्यालय के छात्रों ने एसएलसी व सीएलसी के लिए लिपिक द्वारा अवैध वसूली किये जाने का आरोप लगाते हुए स्कूल प्रांगण में रोषपूर्ण प्रदर्शन किया।. विद्यार्थी प्रिंस कुमार आकाश कुमार, निखिल कुमार ,कन्हैया कुमार , बिट्टू कुमार व अन्य का कहना था कि स्कूल के लिपिक के द्वारा एसएलसी काटने के नाम पर 100 रुपये की मांग की जा रही है। नहीं देने पर बच्चों को गाली दिया जाता है और उन्हें स्कूल से बाहर निकाल दिया जाता है।.यहां तक कि उनसे बाद में आने पर 800 रुपए तक वसूली करने की बात कही जा रही है।
.इस बाबत बच्चों ने बताया कि एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें किरानी बच्चों से 500 से 800 रुपए तक वसूलने की बात कर रहे हैं,। हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता। इस बाबत जब विद्यालय के प्राचार्य द्वारकानाथ गिरि ने कहा कि उनके द्वारा पहले ही नोटिस जारी की गयी है कि स्कूल के किसी भी बच्चे से पैसा नहीं लेना है। इसके बाद भी पैसे लेने के मामले सामने आ रहे है। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो के बारे में उन्होंने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मा० शिक्षा से जांच करने की मांग की है। वहीं उन्होंने कहा कि दोषी को बख्याा नहीं जाएगा। मशरक हाई स्कूल में गर्मी से दो छात्राएं बेहोश 19 मशरक अस्प्ताल में छात्राओ का इलाज करते चिकित्सक मशरक । एक संवाददाता शनिवार की सुबह से ही कड़ी धूप थी। हाई स्कूल मशरक में परीक्षा देने पहुंचे छात्र छात्रा के लिए चेतना सत्र में खड़ा होना काफी मुश्किल रहा। कुछ ही मिनट में दो छात्राएं बेहोश होकर गिर गई। कक्षा नवम की दोनों छात्राओं को महिला शिक्षिका की देखरेख में विद्यालय प्रधान मुकेश कुमार ने प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया। बावजूद इसके हालत में सुधार नही हुआ तो ब मशरक अस्प्ताल में फोन कर एम्बुलेंस मंगा दोनों छात्राओ को अस्प्ताल भेजा गया। स्कूल प्रशासन की सूचना पर छात्राओं के परिजन भी अस्पताल पहुँचे। चिकित्सा प्रभारी डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने दोनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर शीघ्र इलाज प्रारम्भ किया। स्लाइन एवम ऑक्सीजन साथ-साथ चला तब जाकर उन्हें होश आया। डॉक्टर ने परिजनों को बताया कि दोनों छात्रा के शरीर मे खून की कमी है और धूप का असर होने से हालत ऐसी हुई । दोपहर बाद छात्राओं को उनके परिजन अस्प्ताल से घर ले गए। लगातार चौथे दिन भी सांकेतिक हड़ताल पर रहे लिपिक पानापुर । अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के कर्मी लगातार चौथे दिन भी सांकेतिक हड़ताल पर रहे। कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर शनिवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया । बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी वर्ग गोप गुट से जुड़े रजनीश कुमार चौधरी ,छोटू पांडेय ,मनीष कुमार ,जयप्रकाश पांडेय ,निराला ,विजय कुमार आदि प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार हमारी मांगो को अगर नही मानती है तो हम सब पूर्णकालिक हड़ताल को विवश होंगे । उन्होंने बताया कि हमारी प्रमुख मांगो में वेतन विसंगति को दूर करना ,स्टेट कैडर को वापस कर जिला कैडर में रखना आदि शामिल है । महिलाओं के बीच जच्चा-बच्चा किट का हुआ वितरण गड़खा/ मशरक, एक संवाददाता। गड़खा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के बाद महिलाओं को जच्चा-बच्चा किट का वितरण किया गया। यह किट जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत दिया गया। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मेहा कुमारी ने कहा कि इस किट में मां और बच्चे के लिए दवाएं और पौष्टिक आहार मौजूद हैं। पोषाहार सामग्री में 200 ग्राम घी, 500 ग्राम नमकीन दलिया, तीन पीस बेसन बर्फी और पतीसा, तीन पीस ठेकुआ, 350 ग्राम प्री-मिक्स खिचड़ी और 350 ग्राम प्री-मिक्स चावल की खीर शामिल है। किट में टीकाकरण सहित कई जानकारियां और महत्वपूर्ण संदेश भी हैं। इसमें बताया गया है कि कौन सा टीका किस बीमारी से बचाव करता है। उधर मशरक सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में शनिवार को सात महिलाओं का सफलता पूर्वक बंध्याकरण डॉक्टर ने किया। अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी की देखरेख में महिलाओ को स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी सुविधा उपलब्ध करा सफलता पूर्वक बंध्याकरण संपन्न हुआ। डिस्चार्ज होते समय जच्चा-बच्चा को सुधा किट दी गई। प्रभारी डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने सुधा किट वितरण करते हुए कहा कि सरकार के आदेशानुसार स्वास्थ्य विभाग ने मशरक सीएचसी में सुधा किट भेजा है। जनता दरबार में सीओ व थानाध्यक्ष के पास पहुंचे तीन दर्जन मामले मशरक। शनिवार को मशरक थाना परिसर में जनता दरबार आयोजित हुआ। जमीन विवाद को ले कुल 38 फरियादियों की समस्याओं को सीओ सुमंत कुमार एवं थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह ने सुनवाई की लेकिन मात्र एक मामले को सलटाया गया जबकि 37 मामले जांच में भेजे गये। पांच नये मामले भी जनता दरबार में आये। सीओ सुमंत कुमार एवं थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह थाना के साथ जमादार संजय कुमार सिंह तथा अंचल के सीआई अनिल कुमार शर्मा एवं रवि कुमार ने जनता दरबार में फरियादियों का फरियाद गहनता पूर्वक सुना। जलालपुर के अनवल पंचायत में बनेंगे दो उप स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड की अनवल पंचायत में दो उप स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाएंगे। उप स्वास्थ्य केंद्रों के भवन निर्माण के लिए भूमि का चयन कर लिया गया है। मालूम हो इस संबंध में सामुदायिक अस्पताल जलालपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सिविल सर्जन सह जिला स्वास्थ्य समिति के सारण के सचिव को पत्र भेज कर उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए भवन निर्माण कराए जाने की अनुशंसा की है। पत्र में कहा गया है कि जलालपुर सीओ के स्तर से जमीन का चयन कर अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया गया है। इधर स्वास्थ्य उपकेंद्र के लिए अनुशंसा किए जाने पर मुखिया शालिनी देवी, मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र कुशवाहा वीरेन जी, कामेश्वर सिंह, कृष्णा सिंह, प्रिंस सिंह, राकेश राम ने कहा कि पंचायत में दो उप स्वास्थ्य केंद्र खुलने से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी। राष्ट्रीय कार्यशाला में सारण के शिक्षक प्रदीप ने दी प्रस्तुति छपरा। बी.बी. राम उच्च माध्यमिक विद्यालय, नगरा के शिक्षक प्रदीप कुमार पाण्डेय ने केंद्रीय सांस्कृतिक शोध एवं प्रशिक्षण केंद्र (सीसीआरटी), हैदराबाद में आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में सार्थक उपस्थिति दर्ज करायी। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के तत्वावधान में हमारी सांस्कृतिक विविधता विषय पर 16 जून से 25 जून तक यह दस दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई थी। प्रदर्शन के दौरान शिक्षक प्रदीप कुमार पाण्डेय ने अपनी प्रस्तुति की शुरुआत बिहार के पारंपरिक गीतों से की। उन्होंने लोकनायक भिखारी ठाकुर की अमर कृति 'विदेशिया' के लोकगीत और लोकनृत्य की आकर्षक झलक पेश की। सीसीआरटी के निदेशक वाई. चंद्रशेखर और फील्ड ऑफिसर सौंदर्या कौशिक ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। ‘जीवन धारा नमामि गंगे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता बने अरविंद एकमा। फिल्म निर्माता, निर्देशक और समाजसेवी डॉ. अरविन्द आनंद को ‘जीवन धारा नमामि गंगे संस्था का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोनीत किया गया है। डॉ. आनंद मूल रूप से एकमा प्रखंड के मठनपुरा गांव निवासी हैं और स्व. धुपनाथ सिंह के पुत्र हैं। बताते चलें कि ‘जीवन धारा नमामि गंगे संस्था केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार से संबद्ध है और यह गंगा संरक्षण, जल प्रबंधन एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में देश के कई राज्यों के गंगा बेसिन जिलों में सक्रिय भूमिका निभा रही है। संस्था जल, नदियों, तालाबों और पर्यावरण संरक्षण को लेकर स्थानीय प्रशासन के सहयोग से जागरूकता और सेवा कार्यक्रम चला रही है। मनोनयन पर सत्येंद्र सिंह भवानी, रमेश सजल, विकास सिंह, संजय राम, रौशन सिंह भवानी व अन्य ने बधाई दी है। टोटो पलटने से एक यात्री घायल,रेफर तरैया। तरैया रामकोला सड़क पर टोटो गाड़ी के पलटने से एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घायल नवरत्नपुर गांव के बहारन राय का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर छपरा सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। मार पीट कर गहना व पैसा छीने मकेर । थाना क्षेत्र के कुशहां और अंजनी गांव के बीच पक्की सड़क पर डॉक्टर से दिखाकर आ रही आसमां खातून के साथ तीन-चार लोगों ने मारपीट की व पैसा और गहना छीन लिये। पीड़िता ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। चालू होने से पहले ट्रांसफार्मर ले भागे चोर । पानापुर । थाना क्षेत्र के धोबवल चंवर में कृषि फीडर का ट्रांसफार्मर लगाने के कुछ ही घंटे बाद चोरों ने चोरी कर ली । बताया जाता है कि कंपनी द्वारा प्रखंड क्षेत्र में कृषि फीडर में ट्रांसफार्मर लगाने का काम चल रहा है । शुक्रवार की शाम सात बजे के करीब कंपनी के कर्मियों द्वारा मुड़वा धोबवल चंवर में चार ट्रांसफार्मर लगाया गया था । शनिवार की सुबह कंपनी के कर्मी ट्रांसफार्मर में विद्युत आपूर्ति बहाल करने पहुँचे तो देखा कि एक ट्रांसफार्मर गायब है । वहीं कुछ दूरी पर ट्रांसफार्मर टूटा हुआ पाया गया एवं उसका क्वायल एवं अन्य सामान गायब था ।घ टना की सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुँची एवं मामले की जांच की । इस मामले में कंपनी के कर्मी पप्पू कुमार सिंह ने स्थानीय थाने में आवेदन दिया है ।पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।