Hindi NewsBihar NewsChapra NewsJP University Issues Strict Deadline for Insurance Report Submission

जेपी विवि: सामूहिक बीमा राशि की जानकारी नहीं दी तो रुक सकता है वेतन

जेपी विश्वविद्यालय ने सभी स्नातकोत्तर विभागों और महाविद्यालयों को चार दिनों के भीतर सामूहिक बीमा प्रीमियम की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। समय पर रिपोर्ट नहीं देने पर शिक्षकों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 27 June 2025 09:57 PM
share Share
Follow Us on
जेपी विवि: सामूहिक बीमा राशि की जानकारी नहीं दी तो रुक सकता है वेतन

जेपी विश्वविद्यालय ने चार दिनों में मांगा प्रतिवेदन, नहीं देने पर कार्रवाई तय छपरा,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जय प्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी स्नातकोत्तर विभागों व अंगीभूत महाविद्यालयों के प्राचार्यों को सख्त निर्देश जारी करते हुए सामूहिक बीमा प्रीमियम की जानकारी चार दिनों के भीतर उपलब्ध कराने को कहा है। कुलसचिव की ओर से जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि समय पर प्रतिवेदन नहीं भेजने वालों का वेतन रोक दिया जाएगा। दरअसल, विश्वविद्यालय ने पहले भी 29 अप्रैल 2025 को पत्र संख्या 2485 (आर) के माध्यम से निर्देश दिया था कि दिसंबर 1985 या उसके बाद नियुक्त शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों की सामूहिक बीमा राशि की मासिक प्रतिवेदन भेजी जाए, ताकि उनका बीमा भुगतान सुचारू रूप से किया जा सके।

लेकिन अब तक कई विभागों व कॉलेजों की ओर से यह विवरण नहीं भेजा गया है। कुलसचिव ने इसे गंभीरता से लेते हुए अंतिम चेतावनी जारी की है। कहा गया है कि संबंधित कॉलेजों द्वारा चार दिन के भीतर यह जानकारी विश्वविद्यालय को नहीं दी गई, तो उनके शिक्षकों व कर्मियों का वेतन स्थगित कर दिया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी संबंधितों से अपील की है कि वे इस निर्देश को गंभीरता से लें और शीघ्र कार्रवाई करें, ताकि कर्मियों को समय पर बीमा लाभ और वेतन मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें