Hindi NewsBihar NewsChapra NewsDalit Woman Assaulted and House Burned in Madhura FIR Filed

मढ़ौरा में दबंगों ने दलित महिलाओं को पीटा, घर मे आग लगाई

मढ़ौरा में एक दलित महिला प्रभावती देवी ने बच्चों के विवाद के कारण कुछ दबंगों द्वारा अपने और अपने परिवार के सदस्यों पर हमला करने और उनके झोपड़ीनुमा घर को आग लगाने की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ितों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 28 June 2025 09:38 PM
share Share
Follow Us on
मढ़ौरा में दबंगों ने दलित महिलाओं को पीटा, घर मे आग लगाई

पीड़ित दलित महिला प्रभावती देवी ने प्राथमिकी के लिए गौरा थाने में दिया आवेदन मढ़ौरा। एक संवाददाता स्थानीय गौरा थाना क्षेत्र के नेथुआ में शुक्रवार की रात बच्चों के विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में कुछ दबंग लोगों ने वहां की दलित महिलाओं और पुरुषों के साथ जमकर मारपीट की और उनके झोपड़ीनुमा घर को आग लगाकर जला दिया। इस संबंध में स्व राजवंशी मांझी की पत्नी पीड़ित दलित महिला प्रभावती देवी ने गौरा थाना में प्राथमिकी के लिए एक आवेदन दिया है। पीड़ित प्रभावती देवी का कहना है कि शुक्रवार की रात वे अपने घर पर थीं। इसी दौरान बच्चों के विवाद को लेकर गांव के सुमित राय, कृष्णा राय, मुन्ना राय, पारस राय सहित करीब 15-16 लोग उनके घर के पास आ गए और उनके साथ-साथ उनकी दो बेटी और एक बेटे की भी जमकर पिटाई कर दी।

इससे वे लोग घायल हो गए। दबंग लोगों ने वापस जाने से पहले उनके झोपड़ीनुमा घर को आग लगाकर जला दिया। मढ़ौरा रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए पहुंची पीड़ित प्रभावती देवी का कहना था कि अभी भी दबंग उन्हें जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर गाली गलौज कर रहे हैं तथा जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। समाचार भेजे जाने तक गौरा थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इधर इस कांड के आरोपियों ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को झूठ और मनगढ़ंत करार दिया है। इस संबंध में पूछे जाने पर गौरा के थानाध्यक्ष बाजीगर कुमार ने बताया कि इस मामले में दलित महिला प्रभावती देवी और दूसरे पक्ष से करन कुमार ने प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। इस मामले में जरूरी जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें