महिला के अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
छपरा में एकमा थाना क्षेत्र के एकारी गांव के अक्षय सिंह राजपूत को साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि फेसबुक पर दोस्ती के दौरान युवक ने उसके अश्लील फोटो और वीडियो को वायरल किया।...

छपरा हमारे संवाददाता। जिले के एकमा थाना क्षेत्र के एकारी गांव के रहने वाला अक्षय सिंह राजपूत को साइबर थाना और एकमा थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से गिरफ्तार किया है। यह जानकारी सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने दी। उन्होंने बताया कि साइबर थाना, सारण को लिखित आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें पीड़िता द्वारा अंकित किया गया कि फेसबुक के माध्यम से उनकी दोस्ती अक्षय सिंह राजपूत से हुई। इसी क्रम उक्त युवक के साथ ऑडियो एवं वीडियो कॉल पर बात होने लगी। बातचीत के क्रम में उनका अश्लील फोटो एवं वीडियो ले लिया। उसके बाद युवक द्वारा पीड़िता को अकेले मिलने के लिए मना करने पर उक्त अश्लील फोटो एवं वीडियो को फेसबुक एवं इंस्टाग्राम के माध्यम से वायरल किया गया।
इस संबंध में पीड़िता के लिखित आइटी एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। तकनिकी अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर घटना कारित करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा कांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया गया है। विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है। उसके खिलाफ कई मामले पहले से भी एकमा थाने में दर्ज है। उसके पास से मोबाइल को भी पुलिस ने जब्त किया है। टीम में साइबर थाना के पदाधिकारी व जवान शामिल थे। परसा पुलिस टीम पर हमला मामले में पांच को भेजा जेल परसा,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र लतरहिया में पिछले वर्ष दुर्गा पूजा के विसर्जन के दौरान पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में नामजद पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि अभियुक्त में लैट्रिनिया का नितेश कुमार,अमरजीत सहनी,गोपाल कुमार, दीपक सहनी एवं सोमनाथ कुमार शामिल हैं। सभी को बुधवार की दोपहर बाद जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष दुर्गा पूजा में प्रतिमा विसर्जन को लेकर पूजा कमिटी द्वारा जिला प्रशासन के आदेश की हो रही अवहेलना की सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो कुछ लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था। इस मामले में सभी को आरोपित किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।