Hindi Newsबिहार न्यूज़cbi Raid at postmaster house cash and land document found in bihar

बिहार का धनकुबेर डाकपाल! घर पर लाखों कैश और जमीन के कई कागजात, CBI की रेड से हड़कंप

सूत्रों ने बताया कि पटना सीबीआई की टीम डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी कर डाकपाल के ठिकाने से कुल पांच लाख रुपये कैश, जमीन के कई कागजात, जेवर व अन्य सामान भी बरामद कर जब्त किये हैं। वहीं डाकपाल मनीष कुमार से घंटों पूछताछ भी की।

Nishant Nandan हिन्दुस्तानSun, 22 June 2025 12:30 PM
share Share
Follow Us on
बिहार का धनकुबेर डाकपाल! घर पर लाखों कैश और जमीन के कई कागजात, CBI की रेड से हड़कंप

बिहार के एक धनकुबेर डाकपाल के घर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने जब रेड डाली तो हड़कंप मच गया। सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति मामले में शनिवार को खगड़िया जिला के मुख्य डाकघर के डाकपाल मनीष कुमार के बेगूसराय शिवाजीनगर स्थित आवास पर छापेमारी की। करीब पांच घंटे तक चली इस छापेमारी में लाखों रुपये और कई कागजात बरामद होने की सूचना है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि सीबीआई सबसे पहले बेगूसराय प्रधान डाकघर पहुंच पूर्व में हुए फ्रॉड मामले की जांच की। इसके साथ ही डाकघर के माध्यम से होने वाले चेक क्लीरेंस प्रक्रिया आदि की भी जानकारी ली।

प्रधान डाकघर में जांच के बाद संयुक्त टीम सर्वोदय नगर के शिवाजीनगर स्थित खगड़िया डाकपाल मनीष कुमार के घर पर पहुंची और छापेमारी की। मनीष कुमार पहले बेगूसराय डाक प्रमंडल में सिस्टम एडमिन कम पोस्टल असिस्टेंट रह चुके हैं। इस अवधि के दौरान ही अवैध संपत्ति अर्जित किए जाने को लेकर उन पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज हुआ है।

ये भी पढ़ें:बिहार के किशनगंज, चंपारण समेत 7 जिलों में भारी बारिश, कहां ठनका का येलो अलर्ट
ये भी पढ़ें:बिहार में परिजनों से रूठ कर घर से निकली लड़की, यूपी में ऑटो चालक ने कर डाला रेप

सूत्रों ने बताया कि पटना सीबीआई की टीम डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी कर कुल पांच लाख रुपये कैश, जमीन के कई कागजात, जेवर व अन्य सामान भी बरामद कर जब्त किये हैं। वहीं डाकपाल मनीष कुमार से घंटों पूछताछ भी की।

ये भी पढ़ें:कपड़े से लड़की का मुंह बांध किया रेप, बिहार के मुजफ्फरपुर में फिर हैवानियत
अगला लेखऐप पर पढ़ें