Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsVerification of Weapons and Ammunition in Navanagar Ahead of Assembly Elections

चार थानों में 197 शस्त्रों का हुआ सत्यापन

नावानगर में 21 से 27 जून तक विधानसभा चुनाव के लिए सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्रों और कारतूस का भौतिक सत्यापन किया गया। चारों थानों में 197 शस्त्रों का सत्यापन हुआ, जिसमें सिकरौल थाना में सबसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरFri, 27 June 2025 08:44 PM
share Share
Follow Us on
चार थानों में 197 शस्त्रों का हुआ सत्यापन

नावानगर, एक संवाददाता। आसन्न विधानसभा चुनाव भयमुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से 21 से 27 जून तक प्रखंड के सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्रों एवं कारतूस का भौतिक सत्यापन संबंधित थाना में किया गया। प्रखंड के चारों थाने में दंडाधिकारी की नियुक्त की गई थी। बासुदेवा थाना में इटाढ़ी सीओ, सोनवर्षा में केसठ सीओ, सिकरौल में नावानगर बीडीओ और नावानगर थाना में नावानगर सीओ को मजिस्ट्रेट बनाया गया था। चारों थाने में कुल 197 शस्त्र व कारतूस का सत्यापन किया गया। आंकड़ों के अनुसार सिकरौल थाना में 137 शस्त्रों में 104, सोनवर्षा में 40 में से 19, बासुदेवा में 42 में 29 और नावानगर में 45 शस्त्रों का सत्यापन किया गया।

इस दौरान शस्त्र पर अंकित नंबर से लाइसेंस बुक के नंबर का भी मिलान किया गया। पुलिस सूत्रो के अनुसार कई शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी की मृत्यु और अन्य कारणों से शस्त्रागार व थाने में जमा है। जिनका सत्यापन नहीं हो सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें