Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsMukesh Sahni Emphasizes Unity for Bihar Assembly Elections at VIP Rally

पिछड़े व दबे-कुचलों की एकजुटता से बढ़ेगी महागठबंधन की ताकत

बिहार विधानसभा चुनावों के मद्देनजर, वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने नया भोजपुर में एक सभा में कहा कि पिछड़े और दबे-कुचले समाज को एकजुट रहने की आवश्यकता है। उन्होंने महागठबंधन के साथ मिलकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSat, 14 June 2025 09:14 PM
share Share
Follow Us on
पिछड़े व दबे-कुचलों की एकजुटता से बढ़ेगी महागठबंधन की ताकत

बोले सहनी डुमरांव के नया भोजपुर में सभा के पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की चादरपोशी वीआईपी राज्य की सीटों पर गठबंधन के साथ पूरी ताकत से लड़ेगी चुनाव फोटो संख्या-14, कैप्सन- शनिवार को नया भोजपुर में वीआईपी के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश सहनी का स्वागत करते कार्यकर्ता। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में पिछड़े और दबे-कुचले समाज को एकजुट रहने की जरुरत है। आपकी एकजुटता से महागठबंधन को ताकत मिलेगी। यही ताकत बिहार में बदलाव का कारण बनेगी और तेजस्वी के नेतृत्व में सरकार का गठन होगा। वे शनिवार की शाम डुमरांव के नया भोजपुर में आयोजित समारोह में बोल रहे थे।

समारोह से पूर्व वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नया भोजपुर स्थित जलालुद्दीन पीर के मजार पर चादरपोशी कर बिहार में अमन-चैन की दुआएं मांगी। नया भोजपुर जाने के क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष का पुराना भोजपुर सहित अन्य जगहों पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। समारोह की अध्यक्षता वीआईपी के नेता डॉ. एसके सैनी ने की। समारोह में बोलते हुए वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव होने वाला है। ऐसे में अन्य पार्टियां बरगलाने की कोशिश करेगी। उनके झांसे में नहीं आना है। अपनी ताकत और अधिकार को समझना होगा। कहा कि उनकी पार्टी पूरी ताकत के साथ महागठबंधन के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी। श्री सहनी ने कहा, कि यदि राजनीति विकास पर केंद्रित हो, तो दलित, गरीब और पिछड़े वर्गों का वास्तविक विकास होता। कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में जनता के समर्थन से बिहार में तेजस्वी के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनेगी। कहा कि वीआईपी पार्टी सामाजिक न्याय व समान अधिकारों के लिए संघर्ष को आगे बढ़ाने का काम करेगी। निषाद समाज के आरक्षण के सवाल पर बोलते हुए कहा कि जब दिल्ली और बंगाल जैसे राज्यों में निषाद समुदाय को आरक्षण मिल सकता है, तो फिर बिहार और उत्तर प्रदेश में क्यों नहीं? कहा कि वीआईपी पार्टी महागठबंधन के साथ मिलकर बिहार में निषाद समाज को उनका हक दिलाने के लिए काम करेगी। समारोह में बाल गोविंद बिंद, भरत चौधरी, क्यूम खान, इरफान खान, प्रभुनाथ चौधरी, नंद लाल सहनी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें