भूमिहीनों को मिले 5 डिसमील जमीन-विधायक
एकंगरसराय में राजद ने किया धरना-प्रदर्शन भूमिहीनों को मिले 5 डिसमील जमीन-विधायक भूमिहीनों को मिले 5 डिसमील जमीन-विधायक

एकंगरसराय में राजद ने किया धरना-प्रदर्शन प्रखंड कार्यालय के पास जमकर की नारेबाजी फोटो: एकंगर आरजेडी-एकंगरसराय प्रखंड कार्यालय के पास मंगलवार को प्रदर्शन करते राजद कार्यकर्ता। एकंगरसराय, निज संवाददाता। राजद कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के पास धरना-प्रदर्शन किया। शुकदेव प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान से कार्यकर्ता झंडा-बैनर लेकर प्रखंड कार्यालय के पास पहुंचे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विधायक राकेश कुमार रौशन ने कहा कि बिहार में गरीब, किसानों, छात्रों, महिलाओं, युवाओं के साथ विश्वासघात किया है। सरकार जल्द से जल्द भूमिहीनों को 5 डिसमील जमीन दे। उन्होंने कहा कि बिहार में खेती, जल प्रबंधन, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा विफल हो गयी है।
भूमिहीनों को जमीन दिलाने के साथ जिन्हें पर्चा मिला है उन्हें जमीन पर कब्जा दिलाया जाए। हर किसान को खेत तक पोल, तार व बिजली उपलब्ध कराया जाए। स्मार्ट मीटर लगाना बंद किया जाए। हर घर को नल-जल का पानी उपलब्ध कराया जाए। बंद पड़े चापाकलों को चालू किया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना में छूट गये लोगों का नाम जोड़ने के लिए फिर से सर्वे कराया जाए। पूर्व विधायक पप्पू खां ने कहा कि बिहार में भय, भूख और भ्रष्टाचार का बोलबाला है। बिना घूस के किसी कार्यालय में काम नहीं हो रहा है। विधायक के नेतृत्व में सदस्यों ने सात सूत्री मांगों से संबंधित एक ज्ञापन बीडीओ प्रशांत कुमार व सीओ विवेक कुमार को सौंपा। प्रदर्शन में विनोद यादव, शोभी यादव, उमाशंकर, मदन प्रसाद, रविन्द्र प्रकाश, बलिराम मिस्त्री, शैलेश यादव, दिनेश यादव, योगेन्द्र यादव उर्फ दारा सिंह, कपूर यादव, आजाद प्रसाद, प्रमोद यादव, मनोज यादव, टुनटुन यादव, सरयुग यादव, जयसर यादव, भूषण यादव, शशि यादव, सीताराम यादव, चुन्नू भगत, सीताराम यादव, शैलेन्द्र यादव आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।