Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsIncreased Vigilance at District Education Office Strict Meeting Schedule for Teachers and Public

डीपीओ पर हुई निगरानी की कार्रवाई, तो जिला शिक्षा कार्यालय आने-जाने वालों पर बढ़ी सख्ती

डीपीओ पर हुई निगरानी की कार्रवाई, तो जिला शिक्षा कार्यालय आने-जाने वालों पर बढ़ी सख्तीडीपीओ पर हुई निगरानी की कार्रवाई, तो जिला शिक्षा कार्यालय आने-जाने वालों पर बढ़ी सख्तीडीपीओ पर हुई निगरानी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 27 June 2025 09:39 PM
share Share
Follow Us on
डीपीओ पर हुई निगरानी की कार्रवाई, तो जिला शिक्षा कार्यालय आने-जाने वालों पर बढ़ी सख्ती

डीपीओ पर हुई निगरानी की कार्रवाई, तो जिला शिक्षा कार्यालय आने-जाने वालों पर बढ़ी सख्ती अधिकारियों ने शिक्षकों व आम लोगों से मिलने के लिए दिन व समय किया निर्धारित शिक्षकों के लिए शनिवार का दिन तय, शाम 4 से 5 बजे तक मिल सकते हैं अधिकारियों से आम लोगों के लिए हफ्ते में 3 दिन 11 से 12 बजे तक अधिकारियों से मिलने का समय निर्धारित जिला शिक्षा कार्यालय के गेट पर तीन कर्मियों को मिली आगंतुक पंजी संधारित करने की जिम्मेवारी फोटो : डीईओ ऑफिस। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला शिक्षा कार्यालय में पदस्थापित माध्यमिक शिक्षा डीपीओ पर निगरानी की कार्रवाई होने के बाद से जिला शिक्षा कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है।

जिला शिक्षा कार्यालय की सख्ती बढ़ायी गयी है। जिला शिक्षा कार्यालय आने वाले आगंतुकों को गेट पर ही हस्ताक्षर कराने के बाद प्रवेश दिया जा रहा है। इसके लिए एक आगंतुक पंजी रखी गयी है। तीन कर्मियों को पंजी संधारित कराने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है। डीईओ राजकुमार ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है। आमलोगों के लिए डीईओ व डीपीओ से मिलने के लिए बुधवार, गुरुवार व शुक्रवार को सुबह 11 से 12 बजे तक समय निर्धारित किया गया है। इस अवधि में बच्चे के अभिभावक व अन्य लोग अपनी समस्याएं अधिकारियों से साझा कर सकते हैं। डीईओ ने बताया कि आम लोगों की समस्याओं के लिए भी एक पंजी संधारित करायी जाएगी। ताकि, समस्याओं का समाधान संबंधित अधिकारियों द्वारा नियत अवधि में की गयी या नहीं इसका जायजा लिया जा सके। डीईओ की इस पहल से आम लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। शनिवार को मिल सकेंगे शिक्षक : डीईओ ने शिक्षकों को अधिकारियों से मिलने के लिए प्रत्येक सप्ताह के शनिवार का दिन तय किया है। शिक्षक स्कूल अवधि के बाद अपराह्न चार से पांच बजे तक डीईओ व डीपीओ से मिलकर अपनी समस्या साझा कर सकते हैं। आदेश जारी होने के बाद कार्यालय के आसपास व कार्यालय में अड्डा जमाए रखने वाले लोगों में बेचैनी बढ़ गयी है। कई शिक्षकों ने बताया कि अधिकारियों द्वारा जो निर्णय लिया है, सराहनीय है। यह पहले ही लागू किया जाना चाहिए था। शुक्रवार को स्कूल अवधि में ही कई शिक्षक जिला शिक्षा कार्यालय पहुंच गए। आदेश पढ़कर उन्हें निराशा हाथ लगी। हालांकि, कई शिक्षक ने विद्यालय के प्राचार्य से अनुमति लेकर डीईओ ऑफिस पहुंचे थे। इन्हें कार्यालय में प्रवेश की अनुमति दी गयी। बीआरसी में जमा कराएं आवेदन : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने शिक्षकों को बीआरसी में ही अपनी समस्याएं संबंधित आवेदन जमा कराने का आदेश दिया था। बावजूद, कई शिक्षक सीधे जिला शिक्षा कार्यालय में आवेदन लेकर पहुंच रहे थे। डीईओ ने बताया कि विभागीय प्रावधान के अनुसार ही सारे कार्य कराये जाएंगे। बेवजह जिला शिक्षा कार्यालय आने वाले शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्थानांतरण से संबंधित शिकायतों जिला के अंदर की स्थापना संबंधित समस्याओं को जिलास्तर पर डीएम की अध्यक्षता में गठित जिला स्थापना समिति द्वारा केस-टू-केस विचार कर कार्रवाई करेगी। इस संबंध में जो भी शिकायते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से ही ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर दर्ज करायी जाएगी। पोर्टल के माध्यम से प्राप्त स्थापना से संबंधित मामलों को सीधे जिला स्थापना समिति के समक्ष रखा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें