Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsExtreme Heat Hits Sheikhpura Power Transformers Struggle Electricity Demand Surges

शेखपुरा 01

शेखपुरा में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। इस गर्मी के कारण पावर ट्रांसफर्मर ठंडा करने के उपाय किए जा रहे हैं, जैसे पानी का छिड़काव और पंखे का उपयोग। बिजली की खपत 60 मेगावाट तक पहुंच गई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 10 June 2025 09:49 PM
share Share
Follow Us on
शेखपुरा 01

1 शेखपुरा का पारा पहुंचा 40 के पार तो पावर ट्रांसफर्मर लगा हांफने ठंडा करने के लिए नल से किया जा रहा पानी का छिड़काव तो पंखा से भी कुलिंग गर्मी बढ़ी तो 15 मेगावाट बिजली की खपत भी बढ़ी शिकायत के लिए बिजली बोर्ड ने सार्वजनिक किया नंबर गुरुवार से भीषण गर्मी से राहत मिलने का आसार 10 शेखपुरा 01 पावर ट्रांसर्फमर पर लगा पानी का नल शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता सूर्य की आग उगलती गर्मी से जिला का तापमान 40 डिग्री के पार चला गया है। तापमान बढ़ने से बिजली आंफिस में लगा पावर ट्रांसफर्मर हांफने लगा है। तीन अलग - अलग फीडरों के पावर ट्रांसफर्मर को ठंडा रखने के लिए बिजली बोर्ड कई तरह का उपाय कर रहा है।

पहले उपाय में इन पावर ट्रांसफर्मरों पर पानी का नल ले जाकर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। वही रात में पंखा लगाकर इन पावर ट्रांसफर्मरों को कुलिंग किया जा रहा है। बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता राजीव कुमार ने बताया कि अधिक गर्मी के कारण तीनों फीडर के पावर ट्रांसफर्मर को पानी का छिड़काव कर और पंखा लगाकर ठंडा रखा जाता हैं। पावर ट्रांसफर्मर को ठंडा रखने के लिए कुछ देर के लिए इसी लिए बराबर लाईन काटा जा रहा है। हलांकि बिजली की आंख मिचौनी से लोग परेशान है। बिजली बोर्ड के एसडीओ ने बताया कि जिला के सभी फीडरों में यह व्यवस्था की गई है। पिछले साल भी इसी तरह से पावर ट्रांसफर्मर को ठंडा कर बिजली की सप्लाई की गई थी। वही गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की खपत में भी काफी बढ़ोतरी हुई है। एसडीओ ने बताया कि मार्च माह में जहां जिला में बिजली की खपत 40 से 45 मेगावाट थी तो जैसे - जैसे गर्मी बढ़ती गई बिजली की डिमांड भी बढ़ती गई। एसडीओ ने बताया कि अभी बिजली की खपत 60 मेगावाट तक जा पहुंची है। यदि गर्मी का सितम और अधिक होता है तो बिजली की खपत 60 मेगावाट से अधिक हो सकती है। शिकायत के लिए जारी किया गया नंबर बिजली से संवंधित समस्याओं को दर्ज कराने के लिए बिजली बोर्ड ने एक मोाबइल नंबर सार्वजनिक किया है। बिजली एसडीओ ने बताया कि यह मोाबइल नंबर 9262398358 है जो 24 घ्ंाटे कार्यरत रहेगा। एसडीओ ने जिला के उपभोक्ता से बिजली से संवंधित समस्या रहने पर इसी नबर पर कांल कर शिकायत दर्ज कराने की अपील की है। एसडीओ ने कहा कि अभ्साी लोग एक्जक्यूटिव, एसडीओ और जेई को फोन करते है और कभी कभार व्यस्तता रहने के कारण फोन नहीं उठता है। यदि सार्वजनिक किये गये नंबर पर शिकायत किया जाता है तो शिकायत पर तुरंत कार्रवाई होगी और उपभोक्ता की समस्या का जल्द निवारण होगा। 12 जुन से गर्मी से मिलेी थोड़ी निजात भारतीय मौसम विभाग की ओर से जारी किये गये आकड़े में कहा गया है कि जिला के लोगो को 12 जुन से इस तपती गर्मी से थोड़ी निजात मिल सकती है। आईएमडी के द्वारा कहा गया है 12 जुन से आसमान में बादल छाये रहेंगे और कही बुदाबांदी हो सकती है। अभी जिला का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28.3 डिग्री है। पुरबा हवा चलने के लिए आद्रता अधिक रहने के कारण लोगों को तापमान से अधिक गर्मी महसूस हो रहा है। 2 ताड़छेवकों और ताड़ पेड़ मालिकों को सरकार की ओर से अब मिलेगा अनुदान नीरा की बिक्री बढ़ाने को लेकर सरकार देगी अनुदान ताड़ छेवकों को आठ रुपया प्रति लीटर तो ताड़ पेड़ मालिकों को तीन रुपया लीटर शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता नीरा की ठसक दूर करने के लिए सरकार ताड़छेवकों और ताड़ पेड़ मालिकों को सरकार अब अनुदान देगी। ताड़ छेवकों को जहां आठ रुपया प्रति लीटर तो ताड़ पेड़ मालिकों को तीन रुपया प्रति लीटर की दर से अनुदान मिलेगा। जीविका के मीडिया प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि जिला में अभी 161 ताड़ छेवक है। सरकार ने नीरा की बिक्री बढ़ाने के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री नीरा संवर्द्धन योजना शुरु किया गया है। इस योजना के तहत ताड़ छेवकों को प्रति लीटर आठ रुपये का सरकारी अनुदान दिया जायेगा। एक ताड़ छेवक को एक पेड़ पर 195 लीटर नीरा का अधिकतम अनुदान दिया जायेगा। वही ताड़ पेड़ मालिक को प्रति लीटर तीन रुपये का अनुदान मिलेगा और अधिकतक 10 पेड़ का अनुदान दिया जायेगा। मीडिया प्रभारी ने बताया कि इससे पहले जीविका समुह के द्वारा चार सेंटर पर नीरा का बिक्री किया जा रहा था पर अब जिला के सभी छह प्रखं डमें नीरा की बिक्री शुरु कर दी गई है। ताड़ छेवकों को सरकार की ओर नीरा उत्पादन के लिए कई तरह का उपकरण भी दिया गया है। 3 कार सवार पांच युवकों ने जीजा के घर से युवती का किया अपहरण शेखपुरा पुलिस ने झारखंड से कार के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार मामला प्रेम प्रसंग में अपहरण किये जाने का 10 शेखपुरा 02 सदर थाना में जब्त कार स्टेशन रोड के एक मुहल्ले से कार पर सवार पांच युवकों ने जीजा के घर से ण्क युवती का अपहरण कर लिया था। अपहरण की इस घटना को 26 मई को अंजाम दिया गया था। अब जाकर सदर थाना पुलिस ने झारखंड के चतरा से घटना में प्रयुक्त कार के साथ एक आरोपी रामाशीष प्रजापति को तो दूसरे आरोपी सुजीत कुमार को झारखंड की राजधानी रांची से गिरफ्तार किया गया है। झारखंड से गिरफ्तार कर शेखपुरा लाये गये दोनों आरोपी को पुलिस ने न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। कांड की अनुसंधानक महिला दारोगा कुमारी शुभम सिंहा ने बताया कि अपहृत की गई युवती भी झारखंड के धनबाद की रहने वाली है। युवती मई माह में पांच दिन के लिए स्टेशन रोड के एक मुहल्ले में रहने वाले जीजा के घर रहने आई थी। इसी बीच कार सवार युवकों ने युवती को अगवा कर लिया था। जीजा के द्वारा पांच नामजद सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ सदर थाना में मुकद्मा दर्ज किया गया था। अपहरण के इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है। 4 मारपीट में तीन घायल शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता अरियरी थाना के करकी गांव में नाली विवाद को लेकर दवंगों ने एक दंपति व उसकी पुत्री को मारपीट कर घायल कर दिया है। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। घायल शंकर चौधरी, इंदू देवी और अनिता कुमारी ने बताया कि पड़ोसी के द्वारा उनके दरबाजे पर नाला का पानी गिराया जा रहा था। मना करने पर दंबंगों ने लाठी डंडो से मारकर घायल कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें