Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsCCTV Surveillance at EVM Warehouse Officials Conduct Inspection in Bihar Sharif

अधिकारियों व प्रतिनिधियों ने वेयरहाउस का किया निरीक्षण

सीसीटीवी से ईवीएम वेयरहाउस पर रखी जा रही नजर अधिकारियों व प्रतिनिधियों ने वेयरहाउस का किया निरीक्षण अधिकारियों व प्रतिनिधियों ने वेयरहाउस का किया निरीक्षण

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 25 June 2025 10:35 PM
share Share
Follow Us on
अधिकारियों व प्रतिनिधियों ने वेयरहाउस का किया निरीक्षण

सीसीटीवी से ईवीएम वेयरहाउस पर रखी जा रही नजर फोटो: कुंदन: मधड़ा स्थित ईवीएम वेयरहाउस का बुधवार को निरीक्षण करते डीएम कुंदन कुमार, एसपी भारत सोनी व अन्य। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। निवार्चन आयोग के आदेश पर बुधवार को डीएम कुंदन कुमार व एसपी भारत सोनी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मघड़ा स्थित ईवीएम वेयरहाउस का त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। ईवीएम स्टोरेज को भी देखा। इस क्रम में बताया गया कि सीसीटीवी कैमरे व पुलिस द्वारा ईवीएम वेयरहाउस की सुरक्षा की जा रही है। आयोग के नियमों के अनुसार वेयरहाउस में ईवीएम की सुरक्षा की जाती है।

नियमित निरीक्षण भी किया जाता है। निरीक्षण के क्रम में डीएम ने उप निर्वाचन पदाधिकारी अवधेश कुमार को आदेश दिया कि वेयरहाउस के आसपास सफाई की समुचित व्यवस्था करें। इस मौके पर डीडीसी श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर, सदर एसडीओ काजले वैभव नितिन व विभिन्न दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें