बारहवीं कक्षा की त्रैमासिक परीक्षा आज से तो नौवीं व दसवीं की 26 से
बारहवीं कक्षा की त्रैमासिक परीक्षा आज से तो नौवीं व दसवीं की 26 से बारहवीं कक्षा की त्रैमासिक परीक्षा आज से तो नौवीं व दसवीं की 26 से बारहवीं कक्षा की त्रैमासिक परीक्षा आज से तो नौवीं व दसवीं की 26 से...

बारहवीं कक्षा की त्रैमासिक परीक्षा आज से तो नौवीं व दसवीं की 26 से डीईओ ने प्राचार्यों को दोनों पालियों में कदाचारमुक्त परीक्षा संचालित कराने का दिया आदेश नौवीं कक्षा में 33112, दसवीं में 33500 तो बारहवीं में 24409 विद्यार्थी हैं नामांकित बिहार बोर्ड ने परीक्षा समाप्त होने के 7 दिनों के अंदर रिजल्ट तैयार करने का आदेश फोटो : एग्जाम 01 : रहुई प्लस टू विद्यालय में परीक्षा देती छात्राएं। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के सरकारी प्लस टू हाईस्कूलों में बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों की त्रैमासिक परीक्षा 23 से 30 जून तक ली जाएगी। जबकि, नौवीं व दसवीं कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की त्रैमासिक परीक्षा 26 से 28 जून तक ली जाएगी।
पहली पाली की परीक्षा साढ़े नौ से पौने एक बजे तक तो दूसरी पाली की परीक्षा दो से सवा पांच बजे तक ली जाएगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक (माध्यमिक) ने डीईओ राजकुमार को कदाचारमुक्त परीक्षा संचालित कराने को कहा है। दोनों पालियों में परीक्षार्थियों को प्रश्नों को पढ़ने व समझने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। दृष्टिबाधित परीक्षार्थी गणित के स्थान पर गृह विज्ञान व विज्ञान के स्थान पर संगीत विषय की परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा परिणाम 7 दिनों के अंदर अनिवार्य रुप से तैयार करना होगा। डीईओ ने बताया कि प्राचार्यो को कड़ी निगरानी में कदाचारमुक्त परीक्षा संचालित कराने का आदेश दिया गया है। परीक्षा अवधि में परीक्षा की गतिविधियों की जांच करायी जाएगी। विभागीय रिपोर्ट के अनुसार जिले के सरकारी विद्यालयों में नौवीं कक्षा में 15 हजार 877 छात्र तो 17 हजार 235 छात्राएं नामांकित है। जबकि, दसवीं कक्षा में 16 हजार 238 छात्र तो 17 हजार 330 छात्राएं पढ़ाई कर रहीं हैं। इसी तरह, बारहवीं कक्षा में 12 हजार 38 छात्र तो 12 हजार 317 छात्राएं नामांकित हैं। महत्वपूर्ण तिथियां : नौवीं व दसवीं कक्षा की परीक्षा : दिनांक : पहली पाली - दूसरी पाली 26 जून : मातृभाषा - भारतीय भाषा 27 जून : विज्ञान - सामाजिक विज्ञान 28 जून : गणित - अंग्रेजी बारहवीं कक्षा : तिथि : पहली पाली - दूसरी पाली 23 जून : भौतिकी/फिलोस्फी - रसायन शास्त्र/राजनीतिक शास्त्र 24 जून : गणित - जीवविज्ञान/ भूगोल 25 जून : अंग्रेजी - हिन्दी 26 जून : उर्दू/मैथिली/ संस्कृत - साइकोलॉजी 27 जून : कृषि विज्ञान/अर्थशास्त्र - समाज शास्त्र 28 जून : इतिहास - म्यूजिक 30 जून : गृह विज्ञान :
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।