Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar will get another Vande Bharat tomorrow Patliputra to Gorakhpur Know the fare and route

बिहार को कल मिलेगी एक और वंदे भारत, पाटलिपुत्र टू गोरखपुर; जानें किराया और रूट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार को एक और वंदे भारत की सौगात 20 जून को देंगे। जिसका 22 जून से नियमित परिचालन होगा। पाटलिपुत्र से गोरखपुर तक चलने वाली इस ट्रेन का ईसी किराया 1820 रुपए और न्यूनतम दूरी पाटलिपुत्र जंक्शन से हाजीपुर का ईसी का किराया 715 रुपए है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 June 2025 10:43 PM
share Share
Follow Us on
बिहार को कल मिलेगी एक और वंदे भारत, पाटलिपुत्र टू गोरखपुर; जानें किराया और रूट

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी -नरकटियागंज के रास्ते पाटलिपुत्र और गोरखपुर के मध्य वंदे भारत ट्रेन का परिचालन होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को पाटलिपुत्र और गोरखपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के परिचालन का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर करेंगे। गाड़ी सं. 03210 पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत शुक्रवार को उद्घाटन स्पेशल के तौर पर चलेगी। 22 जून से इसका नियमित परिचालन होगा। पाटलिपुत्र जंक्शन से गोरखपुर का ईसी किराया 1820 और सीसी का 925 रुपये है। वहीं सबसे न्यूनतम दूरी पाटलिपुत्र जंक्शन से हाजीपुर का ईसी का किराया 715 और सीसी का 380 रुपये होगा।

गाड़ी सं. 03210 पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल पाटलिपुत्र से दिन के 11.50 बजे खुलकर 12.30 बजे हाजीपुर, 13.35 बजे मुजफ्फरपुर, 15.20 बजे बापूधाम मोतिहारी, 15.40 बजे सगौली, 16.20 बजे बेतिया, 17.10 नरकटियागंज, 18.10 बजे बगहा एवं 20.10 बजे कप्तानगंज रुकते हुए 21.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। 22 जून से 26502/26501 गोरखपुर-पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन का नियमित परिचालन होगा। यह ट्रेन शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी।

ये भी पढ़ें:8 कोच वाली नई वंदे भारत पटना पहुंची, 20 जून को पीएम इस रूट पर दिखाएंगे हरी झंडी
ये भी पढ़ें:पीएम मोदी की सीवान रैली पर प्रशासन अलर्ट, बिप्रसे के 25 अधिकारियों की तैनाती
ये भी पढ़ें:पीएम मोदी के प्रोग्राम में लापरवाही पड़ा भारी, सीनियर डिप्टी कलेक्टर सस्पेंड

गाड़ी सं. 26502 गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत एक्सप्रेस गोरखपुर से 05.40 बजे खुलकर 06.24 बजे कप्तानगंज, 07.30 बजे बगहा, 08.03 बजे नरकटियागंज, 08.35 बजे बेतिया, 08.50 सगौली, 09.08 बजे बापूधाम मोतिहारी, 10.50 बजे मुजफ्फरपुर, 11.40 बजे हाजीपुर रुकते हुए 12.45 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी। वापसी में 26501 पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस पाटलिपुत्र से 15.30 बजे खुलकर 16.08 बजे हाजीपुर, 17.00 बजे मुजफ्फरपुर, 18.23 बजे बापूधाम मोतिहारी, 18.43 बजे सगौली, 19.00 बजे बेतिया, 19.33 नरकटियागंज, 20.02 बजे बगहा एवं 21.38 बजे कप्तानगंज रुकते हुए 22.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें