स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा पांच जून से, 17 को होगी समाप्त
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा की तारीखों की घोषणा की है। यह परीक्षा 5 जून से शुरू होकर 17 जून तक चलेगी, जिसमें चार ग्रुपों के विभिन्न विषय शामिल हैं। परीक्षा सुबह और...

भागलपुर, वरीय संवाददाता। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा की तारीखों का एलान गुरुवार को कर दिया गया। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा दो पोलियों में होगी। यह पांच जून से शुरू होकर 17 जून को समाप्त हो जाएगी। इन ग्रुपों में ये-ये विषय शामिल ग्रुप ए: समाजशास्त्र, उर्दू, मैथिली, भूगोल, संगीत, परशियन, मनोविज्ञान। ग्रुप बी: राजनीति विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, कॉमर्स, हिंदी, आईआरपीएम व बांग्ला। ग्रुप सी: इतिहास, एआईएच एंड कल्चर, दर्शन शास्त्र, संस्कृत, स्टैट, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान। ग्रुप डी: अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान, गांधी विचार, ग्रामीण अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, गणित, बीआईटी, बीबीए।
स्नातक परीक्षा कार्यक्रम का ये रहा शिड्यूल तारीख प्रथम पाली द्वितीय पाली समय समय सुबह 10 से 1 बजे तक 2 से 5 बजे तक 5 जून ग्रुप ए पेपर पांच ग्रुप बी पेपर पांच 6 जून ग्रुप सी पेपर पांच ग्रुप डी पेपर पांच 9 जून ग्रुप ए पेपर छह ग्रुप बी पेपर छह 10 जून ग्रुप सी् पेपर छह ग्रुप डी पेपर छह, बीबीए (नौ) व बॉयोटेक (11) 12 जून ग्रुप ए पेपर सात ग्रुप बी पेपर सात 13 जून ग्रुप सी पेपर सात ग्रुप डी पेपर सात, बीबीए (11), बॉयोटेक (13) 14 जून ग्रुप ए पेपर सात ग्रुप बी पेपर आठ 16 जून ग्रुप सी पेपर आठ ग्रुप डी पेपर आट, बीबीए (12) 17 जून जीएस-आर्ट्स जीएस-साइंस, वाणिज्य या बायोटेक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।