Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsRobbery in Chakai 5 Lakh Stolen from Bike One Arrested

जमुई : बाइक की डिक्की से बाइक सवार बदमाशों ने पांच लाख उड़ाए

चकाई बाजार में बदमाशों ने एक बाइक की डिक्की से पांच लाख रुपए चुरा लिए। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को पकड़ा, जो कटिहार का निवासी है। पीड़ित ने चकाई थाना को सूचना दी थी और पुलिस ने पीछा...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 21 June 2025 04:00 PM
share Share
Follow Us on
जमुई : बाइक की डिक्की से बाइक सवार बदमाशों ने पांच लाख उड़ाए

चकाई । निज प्रतिनिधि चकाई बाजार से बदमाशों ने एक बाइक की डिक्की से पांच लाख रुपए उड़ा लिया। पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए झारखंड के सीमावर्ती जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत चकाई देवघर मुख्य मार्ग में खोरीपानन के पास से पीछा कर एक बदमाश को रुपए के साथ दबोच लिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के उरवा निवासी रोहित राय शनिवार की दोपहर के करीब चकाई बाजार एसबीआई शाखा से चेक द्वारा पांच लाख रुपए की निकासी की।वह रुपए को अपने बाइक की डिक्की में रखकर घर के लिए निकला।इस क्रम में वह बैंक से थोड़ी दूरी पर स्थित सब्जी मार्केट में सब्जी लेने के लिए रुका।बाइक

खडाकर वह सब्जी खरीद रहा था,इसी क्रम बाइक की डिक्की खोल बदमाशों ने रुपए रखा बैग निकाल देवघर की ओर भाग निकला।पीड़ित द्वारा तत्काल इसकी सूचना चकाई थाना पुलिस को दी।चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार,एसआई कौशल सिंह,पीएसआई जयप्रकाश सिंह ,शैलेश कुमार पुलिस बल के साथ बदमाशों के भागने की दिशा में पीछा कर झारखंड के सीमावर्ती जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत चकाई देवघर मार्ग में खोरीपानन गांव के समीप एक बदमाश को धर दबोचा। साथ ही रुपए भी बरामद कर लिया। गिरफ्तार बदमाश ने अपनी पहचान कटिहार जिले के रोहतरा निवासी सिद्धार्थ यादव के रूप में बताई है। पुलिस पकड़े गए बदमाश से पूछताछ कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें