जमुई : नवोदय विद्यालय बरहट जमुई में अब होगी कला संकाय की भी पढ़ाई
बरहट स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में अब कला संकाय की पढ़ाई होगी। पहले केवल विज्ञान संकाय की पढ़ाई होती थी। नवोदय विद्यालय शिक्षा समिति से स्वीकृति मिलने के बाद, जिले के छात्रों को कला विषय में पढ़ाई...

बरहट। निज संवाददाता अब प्रधानमंत्री जवाहर नवोदय विद्यालय बरहट जमुई में कला संकाय की भी पढाई होगी। इसके पहले सिर्फ विज्ञान संकाय की पढ़ाई हो रही थी। इसके लिए नवोदय विद्यालय शिक्षा समिति की ओर से स्वीकृति मिल गई है। स्वीकृति मिलने से नवोदय के बच्चों सहित जिलेवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।इसका कारण यह है कि नवोदय उत्तीर्ण बच्चे जो मैट्रिक के बाद कला पढ़ना चाहते थे उन्हें जिले से बाहर जाना पड़ता था किन्तु अब वे इसी विद्यालय से कला संकाय में इंटर की पढ़ाई कर सकेंगे। जानकारी देते हुए विद्यालय प्राचार्य राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि इच्छुक वैसे छात्र छात्राएं जो किसी मान्यता प्राप्त एवं सरकारी स्कूल से इस वर्ष दशम की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं और आगे की पढ़ाई के लिए विज्ञान एवं कला संकाय में नामांकन कराने के इच्छुक हैं वो 18 जून से 8 जूलाई तक नवोदय विद्यालय के बेवसाइट पर या विद्यालय आकर अपना आवेदन पत्र पूर्वाह्न 10 बजे से शाम 4 बजे तक जमा कर सकते हैं।
आवेदन पत्र जमा करने के पश्चात 12 जूलाई को नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी। इसमें प्रति संकाय 40 उत्तीर्ण छात्र छात्राएं नामांकन के योग्य मानी जाएगी । उन्होंने जिले के छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक संख्या में नामांकन के लिए आवेदन जमा करने की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।