Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsInvestigation Launched Against Teacher at Tilka Manjhi Bhagalpur University Over Allegations

जांच कमेटी ने छात्रा से मांगा सबूत, लिया दोनों का पक्ष

आज सुबूत के बाद तैयार होगी रिपोर्ट आरोपित शिक्षक को भी बुलाया गया भागलपुर,

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 31 May 2025 03:13 AM
share Share
Follow Us on
जांच कमेटी ने छात्रा से मांगा सबूत, लिया दोनों का पक्ष

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के एक पीजी विभाग में शिक्षक पर लगाए आरोपों की जांच शुरू हो गई है। कुलपति प्रो. जवाहर लाल द्वारा गठित तीन सदस्यीय कमेटी ने शुक्रवार को संयोजक सह डीएसडब्लयू डॉ. बिजेंद्र कुमार के कक्ष में बैठक की। बैठक में आरोप लगाने वाली छात्रा और आरोपित शिक्षक को बुलाया गया था। कमेटी ने दोनों से बारी-बारी से पक्ष लिया। विवि सूत्रों के मुताबिक छात्रा से पूरी बात सुनने के बाद उसे कमेटी ने कहा कि आरोपों से जुड़ा कोई सुबूत है क्या। इस पर छात्रा ने कहा है कि उसके पास कुछ स्क्रीनशॉट हैं।

जांच कमेटी ने छात्रा से कहा कि यदि उसके पास आरोपों से जुड़ा हुआ मोबाइल में मैसेज का स्क्रीनशॉट, ऑडियो, वीडियो या अन्य कोई सुबूत है तो उपलब्ध कराए। इस पर छात्रा ने सुबूत उपलब्ध कराने की बात कही है। साथ ही छात्रा ने कमेटी के समक्ष कई आरोप लगाया। जांच कमेटी के दो सदस्य पूर्व कॉलेज इंस्पेक्टर डॉ. रंजना दुबे और पीजी अंग्रेजी की हेड डॉ. आरती सिन्हा इस आरोपों को लेकर संबंधित विभाग पहुंची थी। वहां छात्रा का अंक टीआर में देखा। इसके बाद वापस विवि पहुंची। जांच कमेटी को दो दिनों के भीतर रिपोर्ट देने को कहा गया है। इस लेकर कमेटी ने छात्रा से कहा है कि वह शनिवार को सबूत उपलब्ध करा दे। इसके बाद कमेटी अपनी रिपोर्ट देगी। कमेटी आज 12.00 बजे बैठक कर सकती है। इसके बाद अपनी रिपोर्ट उपलब्ध कराएगी। इस लेकर विवि में गहमागहमी की स्थिति रही। वहीं जांच कमेटी इस बात पर भी ध्यान दे रही है कि कहीं विभागीय राजनीति में इस तरह का खेल नहीं चल रहा है। दरअसल, एक छात्रा ने कॉलेज में एक विषय के हेड और पीजी में प्रतिनियुक्ति पर पढ़ा रहे शिक्षक पर कम नंबर देने सहित कई गंभीर आरोप लगाया है। छात्रा का कहना है अपने चहेते को लाभ देने के लिए उसे कम नंबर दिया गया। साथ ही शिक्षक की बुरी नीयत उस पर कॉलेज से ही थी, इसी कारण उसे कम नंबर दिया है। इस संबंध में जांच कमेटी के संयोजक डॉ. बिजेंद्र कुमार ने कहा कमेटी ने जांच शुरू कर दी है। यह गोपनीय जांच है। इस कारण कुछ नहीं बता सकते। उन्होंने कहा कि वे लोग रिपोर्ट तैयार होने पर कुलपति को सौंपेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें