दो छात्रा का पकड़या फर्जी एडमिट कार्ड, जांच कमेटी गठित
भगलपुर के टीएमबीयू के परीक्षा विभाग में दो फर्जी एडमिट कार्ड का मामला सामने आया है। कुलपति प्रो. जवाहर लाल के आदेश पर तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है। मामला एसएसपीएस कॉलेज शंभूगंज बांका की...

भगलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के परीक्षा विभाग में फिर से दो फर्जी एडमिट कार्ड का मामला सामने आया है। मामला संज्ञान में आने के बाद कुलपति प्रो. जवाहर लाल के आदेश पर तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है। इसकी अधिसूचना कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने जारी की है। इसमें डीएसडब्ल्यू डॉ. बिजेंद्र कुमार संयोजक हैं, जबकि सदस्य के रूप में कॉलेज इंस्पेक्टर डॉ. संजय कुमार झा और प्रॉक्टर डॉ. अर्चना साह हैं। मामला पार्ट-3 की परीक्षा से जुड़ा है। विवि ने सूचना मिलने पर जब मामले की प्रारंभिक जांच कराई तो पता चला कि एसएसपीएस कॉलेज शंभूगंज बांका की दो छात्रा का एडमिट कार्ड फर्जी है।
एडमिट कार्ड कॉलेज से फॉर्म भराए बिना ही जारी कर दिया गया था। मामले को लेकर कुलसचिव ने परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार को शोकॉज भी किया था। जिसका जवाब उन्होंने दे दिया है। मामले की पूरी जांच कमेटी करेगी। विवि सूत्रों के मुताबिक यह मामला भी परीक्षा विभाग से निलंबित कर्मी संजय कुमार से जुड़ा हुआ है। उसने भी कई फर्जी अंक पत्र के साथ फर्जी एडमिट कार्ड जारी किए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।