Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsEid-ul-Azha Market Buzz Crowds Gather for Goat Purchases in Tatarpur Bhagalpur

सलमान नाम का बकरा 55 हजार में बिका

बाजारों में बकरीद की रौनक बढ़ी कुर्बानी के जानवरों की खरीदारी तेज भागलपुर,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 3 June 2025 04:06 AM
share Share
Follow Us on
सलमान नाम का बकरा 55 हजार में बिका

भागलपुर,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ईद-उल-अजहा (बकरीद) को लेकर बाजारों में रौनक दिखने लगी है। खासकर तातारपुर स्थित जानवरों के पारंपरिक बाजार में इन दिनों भारी भीड़ उमड़ रही है। सोमवार को बाजार में कुर्बानी के लिए बकरों की खरीददारी जोरों पर रही। जानकारी के अनुसार बाजार में प्रतिदिन लगभग 200 के आसपास बकरे व्यापारी लेकर आ रहे हैं, जिनमें से करीब 80 के आसपास बकरों की प्रति दिन बिक्री भी हो रही है। बाजार में विभिन्न नस्लों के बकरे लाए जा रहे हैं, जिनकी कीमत पांच हजार रुपये से शुरू होकर लाखों रुपये तक हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना सलमान नाम का बकरा, जिसकी कीमत 55,000 रुपये लगाई गई और वह बिक भी गया।

बाजार में इसे देखने वालों की भीड़ लगी रही। स्थानीय लोगों का कहना है कि सलमान बकरा न सिर्फ वजन में भारी था, बल्कि उसकी चाल-ढाल भी खास थी। वहीं, मोहर्रम कमेटी के सह-संयोजक महबूब आलम ने बताया कि तातारपुर का यह बाजार वर्षों पुराना है और यहां हर साल सस्ते और अच्छे बकरों की खरीदारी होती है। उन्होंने बताया यहां देशभर की अलग-अलग नस्लों के बकरे पहुंचते हैं। जैसे-जैसे बकरीद नजदीक आएगी बाजार और गुलजार होगा। माछिपुर के पशु विक्रेता मो. गुलफाम ने बताया कि उनके पास दो बकरे हैं, जिनकी कीमत सोलह हजार रुपये प्रति बकरा रखा है। उन्होंने कहा कि ग्राहक मोलभाव कर रहे हैं, लेकिन जो उचित मूल्य देगा, उसी को जानवर दिया जाएगा। विक्रेता कारू मंडल ने कहा कि बकरों को इस दिन के लिए तैयार करने में काफी मेहनत और देखभाल करनी होती है। उन्होंने कहा कि पहले की तुलना में अब उतनी कीमत नहीं मिल पा रही है, जितनी मिलनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें