Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBarsoi Municipal By-Election 32 Voter Turnout Amidst Tight Security
कटिहार : कड़ी सुरक्षा के बी बारसोई नगर पंचायत उपचुनाव शुरू
बारसोई नगर पंचायत के उपचुनाव में शनिवार को मतदान शुरू हुआ। दो वार्डों के लिए हो रहे इस मतदान में सुबह 11:30 बजे तक 32 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है और...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 28 June 2025 04:23 PM

बारसोई । निज प्रतिनिधि शनिवार को बारसोई नगर पंचायत के उपचुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गया है। इस उपचुनाव में दो वार्डों के लिए मतदान हो रहा है। सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखा गया। सुबह 11:30 बजे तक कुल 32 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। अनुमंडल पदाधिकारी दीक्षित स्वेतम ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। सुरक्षा के लिए कुल तीन मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।