प्रखंड कार्यालय परिसर में फंदे से लटककर महिला ने दी जान
मृतका सबौर थाना क्षेत्र के रंजदीपुर वार्ड नंबर छह की रहने वाली थी लोगों ने

थाना क्षेत्र के सबौर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित उत्तरी हिस्से में शुक्रवार को एक महिला ने पेड़ से लटककर कपड़े के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक महिला की पहचान सबौर थाना क्षेत्र के रंजदीपुर वार्ड नंबर छह निवासी सुंदर दास की पत्नी सीमा देवी (26) के रूप में हुई है। प्रखंड कार्यालय परिसर की तरफ से किसान-मजदूर जब खेत की तरफ जा रहे थे, तो देखा एक महिला पेड़ से लटक रही है। इसके बाद उनलोगों ने स्थानीय लोगों को जानकारी दी। बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से कमजोर भी थी। इसके पति दूसरे राज्य से बाहर काम करते है।
गांव में चर्चा है कि सुबह शौचालय साफ करने वाला एसिड पीकर भी आत्महत्या करने की कोशिश की थी। ग्रामीणों ने उसके हाथ से एसिड छीनकर जान बचाई। इसके कुछ देर बाद महिला घर से कपड़े लेकर निकल गई थी। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने सबौर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर शव को कब्जे में लेकर एफएसएल टीम से जांच करवाया। सबौर थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजन के आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।