उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक
बरौनी में सोनपुर मंडल की द्वितीय बैठक वर्चुअल कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित हुई। बैठक में सदस्यों ने यात्री सुविधाओं, स्वच्छता, टिकट बुकिंग प्रणाली, और रेल सेवाओं के मुद्दों पर चर्चा की। वरिष्ठ मंडल...

बरौनी। सोनपुर मंडल में शुक्रवार को मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की द्वितीय बैठक वर्चुअल कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित की गई। अध्यक्षता वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोशन कुमार ने की।बैठक में सदस्यों द्वारा सोनपुर मंडल अंतर्गत विभिन्न रेलवे स्टेशनों की यात्री सुविधाओं, स्वच्छता, टिकट बुकिंग प्रणाली, रेल सेवाओं की नियमितता व व्यापारिक हितों से संबंधित मुद्दों को विस्तार से रखा गया। सदस्यों ने स्थानीय व्यापारिक संगठनों से प्राप्त सुझावों व समस्याओं को भी साझा किया। इसमें मुख्य रूप से प्रमुख स्टेशनों पर बेहतर पेयजल सुविधा, सीटिंग अरेंजमेंट, डिजिटल सूचना बोर्ड, पार्किंग व्यवस्था व महिला यात्रियों के लिए विश्राम कक्ष जैसी आवश्यकताओं पर बल दिया गया।वरिष्ठ
मंडल वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार ने सभी सुझावों को गंभीरता से सुना व उपयुक्त बिंदुओं पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि सोनपुर मंडल द्वारा लगातार यात्रियों व व्यापारिक संगठनों के फीडबैक के आधार पर संरचनात्मक व सेवा संबंधी सुधार किए जा रहे हैं।मौके पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमृतेश कुमार, सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक शैलेंद्र कुमार, नीतीश कुमार निराला, मनीष कुमार, विजय कुमार चौधरी, वीरेंद्र कुमार सिंह, टुनटुन कुमार, आर. रमेश आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।