पूर्व प्रधानमंत्री स्व. विश्वनाथ प्रताप सिंह की जयंती मनाई गई
बांका। एक संवाददाताबांका। एक संवाददाता बहुराजीय सहकारी भूमि विकास बैंक के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय विश्वनाथ प्रताप सिंह की जयंती श्रद्धा एवं

बांका। एक संवाददाता बहुराजीय सहकारी भूमि विकास बैंक के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय विश्वनाथ प्रताप सिंह की जयंती श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भागलपुर बांका के विधान परिषद सदस्य एवं राष्ट्रीय सहकारी आवास बोर्ड/संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह उपस्थित हुए। श्री सिंह ने स्व. विश्वनाथ प्रताप सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि स्व. वीपी सिंह ने बिना किसी भेदभाव के गरीबों के उत्थान के लिए कार्य किया, जिससे देश की राजनीति में बड़ा बदलाव आया और समाज के कमजोर वर्गों को राहत मिली।
कार्यक्रम में बैंक के प्रतिनिधि महादेव मंडल, अन्य निदेशकगण, प्रबंध निदेशक, सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे। समारोह के दौरान स्व. विश्वनाथ प्रताप सिंह के योगदान और देश के प्रति उनके समर्पण की सराहना की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।