करंट लगने से एक महिला की मौत
धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधिधोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि धोरैया निवासी मनीषा देवी ( 27) की शुक्रवार की सुबह बिजली करंट लगने से मौत हो गई । मृतका

धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि धोरैया निवासी मनीषा देवी ( 27) की शुक्रवार की सुबह बिजली करंट लगने से मौत हो गई । मृतका विपिन मंडल की पत्नी थी । जानकारी के अनुसार वह अपने घर की निपाई- पुताई कर रही थी। इसी दौरान वह बिजली करंट के संपर्क में आ गई। आनन फानन में परिजनों द्वारा उसे इलाज हेतु धोरैया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही विपिन मंडल के घर कोहराम मच गया। विपिन मंडल ठेला चला कर पूरे परिवार का भरण पोषण करता है। उसके दो छोटे-छोटे बच्चे अभिषेक (7) एवं श्रृष्टि (4) सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था ।
वहीं इस संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।