Hindi NewsBihar NewsBanka NewsFarmer s Cattle Theft Local Villagers Capture Thief in Shambhugan

छत्रहार में गौशाला से मवेशी चोरी करते एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा, तीन बाइक भी किया जब्त

शंभूगंज (बांका ), एक संवाददाता थाना क्षेत्र के छत्रहार पंचायत गांव में एक किसान

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSat, 28 June 2025 03:06 AM
share Share
Follow Us on
छत्रहार में गौशाला से मवेशी चोरी करते एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा, तीन बाइक भी किया जब्त

शंभूगंज (बांका ), एक संवाददाता थाना क्षेत्र के छत्रहार पंचायत गांव में एक किसान के गौशाला से मवेशी की चोरी करते ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ लिया। किसान ने डायल 112 पर सूचना देकर ग्रामीणों ने उक्त चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। इस घटना को ले पीड़ित किसान गिरींद्र पाठक ने बेलारी थाना क्षेत्र स्थित सुराही गांव के राहुल कुमार, छत्रहार गांव के पंकज यादव, कारू यादव सहित अन्य के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करने को आवेदन दिया है। बताया कि घर के नजदीक बगीचा में गौशाला है। जहां कुछ लोगों को गाय का मुंह बांधते देख लिया तो शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़कर पहुंचे।

तब तक सभी लोग बाइक छोड़ बदुआ नदी की तरफ फरार हो गया। जिसमें एक चोर को दबोच लिया गया। साथ ही तीन बाइक को भी जब्त कर डायल 112 पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त युवक को हिरासत में लिया। साथ ही तीनों बाइक को थाना लाया। पुलिस हिरासत में पूछताछ में राहुल ने बताया कि वह छत्रहार गांव के पंकज यादव के घर देसी शराब पहुंचाने के लिए आए थे। जहां ग्रामीणों ने मवेशी चोर कहकर पकड़ लिया। इस बाबत थाना प्रभारी मंटू कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच - पड़ताल की जा रही है। आरोपी युवक से पूछताछ जारी है । बताया कि दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई होगी। क्षेत्र के मालडीह गांव में एक दिन पूर्व शंकर पासवान के दरवाजे से एक मवेशी की चोरी हो गई थी । इसके पूर्व कुर्माडीह गांव के राजाराम सिंह का दो गाय, रायपुरा के किसान गोपाल सिंह का तीन गाय, रघुवर सिंह का एक गाय सहित अन्य लोगों की मवेशी चोरी हो चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें