सरपंच पद की उम्मीदवारी रद्द, बहस पर पुलिस कार्रवाई
कुटुंबा प्रखंड के पंचायत चुनाव में मुन्नी देवी का सरपंच पद के लिए नामांकन रद्द कर दिया गया है। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मुन्नी ने नामांकन में 125 रुपये का एनआर जमा किया था, जबकि महिलाओं के लिए 500...

अंबा, संवाद सूत्र। कुटुंबा प्रखंड के पंचायत चुनाव में कुटुंबा ग्राम कचहरी के सरपंच पद के लिए मुन्नी देवी का नामांकन रद्द हो गया है। निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि मुन्नी देवी ने नामांकन में 125 रुपये का एनआर जमा की थी, जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए पांच सौ रुपये का एनआर अनिवार्य है। इस कमी के कारण उनका नामांकन खारिज हो गया। इस फैसले से नाराज मुन्नी देवी के पति लोहरचक निवासी भीम यादव बार-बार निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर बहस कर रहे थे। उन्हें समझाने की कोशिश की गई, लेकिन वे नहीं माने। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को बुलाया गया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया।
कुटुंबा ग्राम कचहरी के सरपंच पद के लिए दो नामांकन दाखिल हुए थे। मुन्नी देवी का नामांकन रद्द होने के बाद अब दूसरी उम्मीदवार उषा देवी निर्विरोध सरपंच घोषित होंगी। प्रखंड में अन्य सभी उम्मीदवारों के नामांकन स्वीकृत कर लिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।