जेईई मेन में आशुतोष का परचम, 1313वां रैंक हासिल किया
99.87 परसेंटाइल अंक प्राप्त किया पूरे जिले का नाम रोशन किया है। 99.87 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर आशुतोष ने यह साबित कर दिया कि कठि

कुटुंबा प्रखंड के गंगहर गांव के आशुतोष सिंह ने अपनी मेहनत और लगन से जेईई मेन में शानदार प्रदर्शन करते हुए 1313वां रैंक हासिल कर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है। 99.87 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर आशुतोष ने यह साबित कर दिया कि कठिन परिश्रम और सही दिशा में प्रयास सफलता की कुंजी है। उनकी इस उपलब्धि से गांव में खुशी का माहौल है। आशुतोष के पिता रामपूजन सिंह संवेदक हैं जबकि उनकी मां पुष्पा देवी गृहणी हैं। आशुतोष ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। उन्होंने बताया कि उनकी स्कूली शिक्षा इंदौर के डीपीएस स्कूल से पूरी हुई, जहां उन्होंने 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की।
इसके बाद जेईई मेन की तैयारी में पूरी तरह जुट गए। आशुतोष ने रोजाना लगभग 15 घंटे स्वाध्याय किया। बताया कि गणित में उनकी गहरी रुचि थी, जिसके कारण उन्होंने इंजीनियरिंग के क्षेत्र को चुना। अपनी रुचि और विषय के हिसाब से कैरियर का चुनाव करें। आशुतोष के बड़े भाई महामृत्युंजय सिंह भी प्रेरणा के स्रोत हैं, जो वर्तमान में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। पिछले वर्ष उन्होंने नीट परीक्षा में सफलता हासिल की थी। आशुतोष का कहना है कि परिवार में शिक्षा को लेकर हमेशा सकारात्मक माहौल रहा, जिसने उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।