अररिया : टेंपो और ई-रिक्शा की टक्कर में महिला समेत दो घायल
फारबिसगंज के बथनाहा टॉल प्लाजा के समीप रविवार को टेंपो और ई-रिक्शा के बीच टक्कर में सीमा देवी और रवि कुमार पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। टेम्पो चालक...

फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज के बथनाहा टॉल प्लाजा के समीप रविवार को टेंपो औऱ ई-रिक्शा के बीच हुई टक्कर में एक महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों घायलों का इलाज फारबिसगंज स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया। घायलों में सीमा देवी औऱ रवि कुमार पासवान शामिल है। घटना के संबंध में पीड़ित युवक के पिता गोनू पासवान ने बताया कि उनका पुत्र अपनी मौसी को लेकर आवश्यक कार्य से बथनाहा जा रहा था। इसी दौरान बथनाहा टोल प्लाजा के समीप तेज गति से आ रहा टेम्पो ने पीछे से ई-रिक्शा में ठकोर मार दिया, जिससे ई-रिक्शा सड़क किनारे पलट गया।
जिसमें दोनों घायल हो गये। राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल लाया गया, इसी बीच मौके का फायदा उठाकर टेंपो घटनास्थल से फरार हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।