105 लीटर शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में पुलिस ने नेपाल से तस्करी कर लाए गए 105 लीटर नेपाली शराब के साथ सुरेश पासवान नामक तस्कर को गिरफ्तार किया। तस्कर ई-रिक्शा में शराब लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था।...

नरपतगंज(अररिया)(ए.सं.)। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के सीमावर्ती फुलकाहा बॉर्डर के समीप पुलिस टीम के द्वारा नेपाल से तस्करी कर आने के क्रम में ई-रिक्शा (टोटो) पर लदे 105 लीटर नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर नरपतगंज नगर पंचायत की मधुरा वार्ड दो निवासी सुरेश पासवान पिता जागेश्वर पासवान बताया जाता है। जानकारी अनुसार तस्कर टोटो पर 105 लीटर नेपाली शराब लेकर बॉर्डर के रास्ते भारतीय क्षेत्र प्रवेश कर रहे थे कि इसी बीच पुलिस टीम के द्वारा टोटो रोककर तलाशी ली गई। जांच के क्रम में टोटो के अंदर 105 लीटर नेपाली शराब बरामद होने पर टोटो जब्त करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया।
इसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले को लेकर थाना अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि टोटो सहित शराब जब्त मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बोतल विदेशी शराब बरामद, धंधेबाज फरार: फारबिसगंज। फारबिसगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर चौरा परवाहा वार्ड संख्या 3 में छिपा कर रखी गई 22 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है। इस दौरान धंधेबाज मौके से फरार हो गया,जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी जारी है। मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बरामद शराब गुरुदयाल भगत के जलावन घर में छिपाकर रखी गई थी। वहीं धंधेबाज सुमन कुमार पिता श्रवण कुमार मंडल मौके से फरार हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।