अररिया : करंट के झटके से मजदूर की मौत
अररिया के जमुआ पंचायत के फूलबाड़ी गांव में शुक्रवार को बिजली के करंट से एक मजदूर की मौत हो गई। तल्लू टुड्डू नामक मजदूर मोटर ठीक करते समय करंट की चपेट में आ गया। परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार...

अररिया, निज संवाददाता। अररिया प्रखंड के जमुआ पंचायत के वार्ड संख्या 15 संथाली टोला फूलबाड़ी गांव में शुक्रवार को बिजली के करंट से एक मजदूर की मौत हो गई। घटना के बाद परिजन बदहवास है।परिजन शव का पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक फूलबाड़ी संथाली टोला निवासी मनसा टुड्डू का 35 वर्षीय पुत्र तल्लू टुड्डू पटवन के लिए बिजली मोटर चला रहा था। तकनीकी समस्या आने के कारण मृतक तल्लू टुड्डू मोटर ठीक करने लगा। इसी दौरान वह बिजली करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया।इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।तल्लू
टुड्डू की मौत से गांव के लोग मर्माहत हैं। वहीं मृतक की पत्नी ताला मई का रो-रो कर बुरा हाल है। पंसस प्रतिनिधि प्रवीण कुमार चौधरी ठक्कन,वार्ड सदस्य संतोष चौधरी,रगदा बासकी, बैठकू मुर्मू, शंकर मूर्मू, विशाल मरांडी, रामू मूर्मू आदि ने जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।