किशनगंज: जनसंपर्क यात्रा के दौरान किशनगंज पहुंचे आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष
किशनगंज। संवाददाता आम आदमी पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव मंगलवार को किशनगंज

किशनगंज। संवाददाता आम आदमी पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव मंगलवार को किशनगंज पहुंचे।खगड़ा स्थित सर्किट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका स्वागत किया गया।इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेसवार्ता कर बताया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी बिहार के 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी बिहार के सभी जिलों का दौड़ा कर रही है।आगे की रणनीति को लेकर आकलन करते हुए जनसंपर्क यात्रा कर लोगों का विचार जान रही है। उन्होने कहा कि जनसंपर्क यात्रा की शुरुआत बेगूसराय से हुई थी।अब सीमांचल के चारों जिला का भ्रमण करते हुए किशनगंज पहुंचे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।