Hindi NewsBihar NewsAra NewsProtest Planned in Piro for Local Issues Demands for Health Center and School

जन संघर्ष समिति ने समस्याओं को लेकर लिया आंदोलन का फैसला

पीरो, संवाद सूत्र। जित बैठक में फैसला लिया गया। जन संघर्ष समिति के सदस्य कृष्णा प्रसाद की अध्यक्षता में मदन स्नेही, अब्दुल सलाम

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSun, 22 June 2025 08:03 PM
share Share
Follow Us on
जन संघर्ष समिति ने समस्याओं को लेकर लिया आंदोलन का फैसला

पीरो, संवाद सूत्र। विभिन्न समस्याओं को लेकर जन संघर्ष समिति के बैनर तले आगामी बुधवार को धरना आयोजित किया जाएगा। इसके लिए रविवार की देर शाम आयोजित बैठक में फैसला लिया गया। जन संघर्ष समिति के सदस्य कृष्णा प्रसाद की अध्यक्षता में मदन स्नेही, अब्दुल सलाम कुरैशी, राजेश गुप्ता, मो. हासिम खान, मो. अखलाक खान, अमित कुमार वर्मा, अमित कुमार गुप्ता, मो. अजमेर खान, राहुल मिश्र, मो. हैदर खान सहित अन्य लोगों ने पीरो पुलिस की कथित मनमानी का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से आवश्यक कार्रवाई की मांग की। बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि पीरो स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली, पीरो में बालिकाओं के लिए प्लस टू स्तर तक सरकारी विद्यालय की स्थापना सहित अन्य नागरिक समस्याओं के निराकरण के लिए चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाए।

आंदोलन की शुरूआत बुधवार को धरना कार्यक्रम से करने का फैसला किया गया। प्रस्तावित धरना कार्यक्रम स्थानीय लोहिया चौक पर बुधवार की सुबह 10 बजे से होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें