Hindi NewsBihar NewsAra NewsPrashant Kishor Advocates for Bihar s Change Education and Pension Reforms

आप अपने बच्चों की चिंता करें : प्रशांत किशोर

फोटो 8 : भोजपुर के उदवंतनगर में शुक्रवार को बिहार बदलाव सभा में जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर व अन्य को माला पहनाते कार्यकर्ता।

Newswrap हिन्दुस्तान, आराFri, 27 June 2025 09:04 PM
share Share
Follow Us on
आप अपने बच्चों की चिंता करें : प्रशांत किशोर

आरा। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार बदलाव यात्रा के तहत शुक्रवार को भोजपुर के उदवंतनगर के उज्जैन टोला मैदान और संदेश प्रखंड के बचरी गांव में आयोजित बिहार बदलाव सभा को संबोधित किया। प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं पिछले तीन सालों से बिहार के गांव-गांव घूम रहा हूं, लेकिन बच्चों के शरीर पर सूती कपड़ा या पैरों में चप्पल नहीं है। इसीलिए आपको अपने बच्चों की चिंता करनी है, कोई नेता आपके बच्चों की चिंता नहीं करेगा। कहा कि इस बार छठ के बाद जनता के राज में जब तक सरकारी विद्यालयों की स्थिति नहीं सुधरती, गरीब व्यक्ति अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ा सकेंगे।

जनसुराज की सरकार फीस भरेगी। जनसुराज दिसंबर 2025 से 60 साल से ऊपर के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन देगी। उन्होंने कहा कि इस साल छठ के बाद बिहार के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें