बालू के अवैध खनन व ढुलाई पर नियंत्रण को रात में निरीक्षण
-डीएम ने कहा : बालू के अवैध खनन और ढुलाई करने पर होगी कठोर कार्रवाई भोजपुर के संदेश इलाके में शुक्रवार की रात बालू स्टॉक का निरीक्षण करते

-डीएम ने कहा : बालू के अवैध खनन और ढुलाई करने पर होगी कठोर कार्रवाई आरा, एक संवाददाता। भोजपुर में बालू खनन बंद होने और स्टॉक बालू की बिक्री शुरु होने के बाद पहली बार रात को डीएम और एसपी अवैध बालू खनन के साथ ढुलाई को लेकर बालू के स्टॉक का निरीक्षण करने निकले। बालू स्टॉक वाले जगह सोन किनारे कोईलवर से चांदी होते संदेश तक के बालू स्टॉक वाले स्थलों पर डीएम तनय सुल्तानिया और एसपी राज ने संयुक्त रुप से औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम रश्मि सिन्हा, खनन पदाधिकारी राजेश कुशवाहा और खनन इंस्पेक्टर आर्या मिश्रा मौजूद थीं।
डीएम ने कहा कि जिले में बालू के अवैध खनन के साथ अवैध रूप से ढुलाई करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। बालू के अवैध खनन पर रोक लगाने के उद्देश्य से ही डीएम और एसपी के नेतृत्व में रात को औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान विभिन्न बालू स्टॉक वाले जगहों पर सघन निरीक्षण अभियान चलाया गया। डीएम ने कहा कि इस संयुक्त कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य बालू स्टॉक में संभावित अनियमितताओं की पहचान करने के साथ अवैध खनन और परिवहन पर प्रभावी रूप से नियंत्रण सुनिश्चित करना था। निरीक्षण के दौरान संबंधित पदाधिकारियों को डीएम व एसपी की ओर से आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए और मौके पर मौजूद रिकॉर्ड्स का गहनता से परीक्षण भी किया गया। बता दें कि जिले में चार महीने के लिए बालू खनन बंद होने के बाद अब स्टॉक बालू की बिक्री शुरु हो चुकी है। इस दौरान स्टॉक बालू बिक्री करने वाले घाट संचालकों के अलावा छोटे-बड़े लाइसेंसधारियों की ओर से स्टॉक बालू की बिक्री की जा रही है। इन्हें हर तरह के नियमों का सख्ती से पालन करना है। वहीं सोन से चोरी-छुपे बालू निकालने वालों पर पुलिस की ओर से कड़ी नजर रखने का निर्देश है। इसकी निगरानी के लिए ड्रोन भी मुहैया कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।