तीन पुलिस अधिकारियों को नयी जिम्मेदारी
भोजपुर पुलिस महकमे में मामूली फेरबदल हुआ है। एसपी राज ने इंस्पेक्टर शैलेश्वर प्रसाद को नगर थाने का अपर थानाध्यक्ष, दारोगा प्रियंका गुप्ता को नवाज थाने का अपर थानाध्यक्ष और दारोगा सोनी भारती को...

आरा, हि.सं.। भोजपुर पुलिस महकमे में मामूली फेरबदल किया गया है। एसपी राज की ओर से इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिस अधिकारियों को नयी जिम्मेदारी दी गई। इसके तहत इंस्पेक्टर शैलेश्वर प्रसाद को नगर थाने का अपर थानाध्यक्ष बनाया गया है। दारोगा प्रियंका गुप्ता को नवाज थाने का अपर थानाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं मुफस्सिल थाने की अनुसंधान इकाई में तैनात दारोगा सोनी भारती को संदेश भेजा गया है। तीनों अधिकारियों को संबंधित थाने की अनुसंधान इकाई में भेजा गया है। बताते चलें कि इंस्पेक्टर शैलेश्वर प्रसाद हाल तक बड़हरा, जबकि सब इंस्पेक्टर प्रियंका गुप्ता अगिआंव बाजार थाने की थानाध्यक्ष थी। पिछले दिनों एसपी की ओर से दोनों को लाइन क्लोज कर दिया था।
इंस्पेक्टर शैलेश्वर प्रसाद को केस निष्पादन में लापरवाही, जबकि प्रियंका गुप्ता को लेनदेन संबंधित थाने से जुड़े कुछ अधिकारियों का ऑडियो वायरल होने के मामले में लाइन क्लोज किया गया था। इसके बाद से दोनों पोस्टिंग के इंतजार में लाइन में थे। एसपी की ओर से तीनों अधिकारियों को जल्द योगदान करने के साथ पूर्व के सभी केस का चार्ज संबंधित थानाध्यक्ष को सौंप कर एनओसी प्राप्त करने का भी निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।