Hindi Newsबिहार न्यूज़16 new Kendriya Vidyalayas to open in Bihar Education Department sought report

बिहार में 16 नए केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे, शिक्षा विभाग ने 14 जिलों से मांगी सर्वे रिपोर्ट

बिहार में 16 नए केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे। पटना, मुजफ्फरपुर, गया, नालंदा समेत कुल 14 जिलों में ये स्कूल खोले जाने की योजना है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से रिपोर्ट मांगी है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाTue, 24 June 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में 16 नए केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे, शिक्षा विभाग ने 14 जिलों से मांगी सर्वे रिपोर्ट

बिहार में 16 नए केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे। नए केंद्रीय विद्यालय खुलने के बाद राज्य में केवी की संख्या बढ़कर 69 हो जाएगी। पटना सहित 14 जिलों में नए केंद्रीय विद्यालय खोलने की योजना है। शिक्षा विभाग ने इसके लिए सभी जिलों के समाहर्ता से रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट में केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन उपलब्ध कराने संबंधी ब्योरा देने को कहा गया है। पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर समेत अन्य शहरों में नए स्कूल खोले जाने की योजना है।

जानकारी के अनुसार पटना और नालंदा जिले में दो-दो केंद्रीय खोले जाएंगे। वहीं, मुंगेर, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, भोजपुर, गया, भागलपुर, कैमूर, मधेपुरा, मधुबनी, शेखपुरा, दरभंगा और अरवल में एक-एक नया केंद्रीय विद्यालय खुलेगा। सर्वे रिपोर्ट आने के बाद प्रस्तावित जमीनों का प्रस्ताव बनाकर आगे का काम शुरू होगा।

ये भी पढ़ें:बिहार में एक और घूसखोर गिरफ्तार, प्रिंसिपल 32000 रुपये लेते पकड़ा गया

केंद्रीय विद्यालय को केंद्र सरकार द्वारा संचालित किया जाता है। ये केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध होते हैं। इनका प्रबंधन केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) करता है। वैसे तो इन स्कूलों को केंद्रीय कर्मचारियों के बच्चों को लिए स्थापित किया गया था, हालांकि इनमें अन्य लोगों के छात्र भी पढ़ाई करते हैं। देश में अभी 1250 से ज्यादा केंद्रीय विद्यालय हैं। इनमें से 53 स्कूल बिहार में हैं। अब सरकार 16 और केंद्रीय विद्यालय खोलने जा रही है, जिसके बाद बिहार में इनकी संख्या बढ़कर 69 हो जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें