Hindi Newsऑटो न्यूज़these 5 models including maruti suzuki swift are affordable options for automatic cars

बार-बार गियर बदलने से चाहते हैं छुटकारा, तो ये रहे 5 शानदार कार के ऑप्शन; कीमत ₹5.71 लाख से शुरू

रेनॉल्ट क्विड ऑटोमेटिक कारों का एक अफॉर्डेबल ऑप्शन साबित हो सकता है। भारतीय मार्केट में रेनॉल्ट क्विड के ऑटोमेटिक वैरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.41 लाख रुपये है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 14 June 2025 03:10 PM
share Share
Follow Us on
बार-बार गियर बदलने से चाहते हैं छुटकारा, तो ये रहे 5 शानदार कार के ऑप्शन; कीमत ₹5.71 लाख से शुरू

बार-बार गियर बदलने से छुटकारा चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, बीते कुछ सालों से लगातार शहरों में लंबी ट्रैफिक को देखते हुए ग्राहकों का रुझान ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाली कारों की ओर बढ़ा है। इनमें सस्ते हैचबैक मॉडल खूब पॉपुलर हो रहे हैं जिनके लिए ग्राहकों को 10 लाख रुपये से कम का खर्च आ रहा है। अगर आप भी निकट भविष्य में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाली ऐसी ही बजट फ्रेंडली कार खरीदना चाह रहे हैं तो यहां आपके लिए 5 शानदार लिस्ट दी गई है। एक नजर डालते हैं इन पांचो कारों पर।

रेनॉल्ट क्विड

रेनॉल्ट क्विड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स सेगमेंट में एक अफॉर्डेबल ऑप्शन साबित हो सकता है। भारतीय मार्केट में रेनॉल्ट क्विड के ऑटोमेटिक वैरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.41 लाख रुपये है। जबकि पावरट्रेन के तौर पर कार में 1.0–लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Maruti Suzuki Swift

Maruti Suzuki Swift

₹ 6.49 - 9.64 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो

ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाली अफॉर्डेबल कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए मारुति सुजुकी एस-प्रेसो भी एक शानदार ऑप्शन हो सकता है। भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी एस-प्रेसो के ऑटोमेटिक वैरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.71 लाख रुपये है। जबकि पावरट्रेन के तौर पर कार में मारुति सुजुकी ऑल्टो वाला 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है।

ये भी पढ़ें:देशभर में इस कार की डिलीवरी शुरू, पहले बैच में सिर्फ 150 यूनिट ही बेचेगी कंपनी

टाटा टियागो

ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाली कार खरीदने की प्लानिंग है तो टाटा टियागो भी एक शानदार ऑप्शन हो सकता है। भारतीय मार्केट में टाटा टियागो के ऑटोमेटिक वैरिएंट की शुरुआती एक्स–शोरूम कीमत 6.89 लाख रुपये है। वहीं, पावरट्रेन के तौर पर टाटा टियागो में 1.2-लीटर का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट

अफॉर्डेबल गियरबॉक्स वाली कार का एक शानदार ऑप्शन है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट में पावरट्रेन के तौर पर 1.2-लीटर का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी स्विफ्ट के ऑटोमेटिक वैरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.75 लाख रुपये है।

हुंडई ग्रैंड i10 NIOS

ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाली सस्ती हैचबैक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हुंडई ग्रैंड i10 NIOS भी एक शानदार ऑप्शन हो सकता है। पावरट्रेन के तौर पर हुंडई की इस हैचबैक में 1.2-लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। भारतीय मार्केट में इस हैचबैक के ऑटोमेटिक वैरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7 लाख रुपये के करीब है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें