टेस्ला की नई ऑटोनोमस इलेक्ट्रिक कार, ये फैक्ट्री से तैयार होकर सेल्फ ड्राइविंग करके कस्टमर के घर पहुंची
एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने कार डिलीवरी का नया कारनामा किया है। दरअसल, कंपनी ने अपनी फुली ऑटोनॉमस इलेक्ट्रिक कार मॉडल Y की डिलीवरी बिना किसी ड्राइवर की मदद से की है।

एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने कार डिलीवरी का नया कारनामा किया है। दरअसल, कंपनी ने अपनी फुली ऑटोनॉमस इलेक्ट्रिक कार मॉडल Y की डिलीवरी बिना किसी ड्राइवर की मदद से की है। ये कार कंपनी की गीगाफैक्ट्री से 30 मिनट की सेल्फ ड्राइव के साथ सीधे कस्टमर के घर पहुंची। कंपनी ने इस डिलीवरी का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है। वीडियो में कार को सेल्फ ड्राइविंग करके देखा जा सकता है। डिलीवरी के दौरान इसकी स्पीड 116kmph तक रही।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला के AI और ऑटोपायलट के प्रमुख अशोक एलुस्वामी ने कहा कि डिलीवरी के दौरान कार ने 72 मील प्रति घंटे (यानी 116kmph) की टॉप स्पीड हासिल की। कार बिना किसी ड्राइवर या रिमोट ऑपरेटर के टेक्सास के पार्किंग प्लेस, हाइवे और शहर की सड़कों से होते हुए अपने डेस्टिनेशन तक पहुंची। कंपनी अपनी रोबोटैक्सी सर्विस भी शुरू कर चुकी है। जिसकी एक राइड की कीमत 4.20 डॉलर यानी करीब 364 रुपए है।
एलन मस्क ने रोबोटैक्सी के लॉन्च के मौके पर कहा कि टेस्ला AI की सॉफ्टवेयर और चिप डिजाइन टीम को रोबोटैक्सी लॉन्च की सफलता के लिए बधाई। ये 10 साल की मेहनत का परिणाम है। टेस्ला की टीम ने बिना किसी बाहरी मदद के AI चिप और सॉफ्टवेयर को खुद बनाया है। ऑटोनॉमस कार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), सेंसर, कैमरे, रडार और लिडार जैसी हाई-टेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके सड़क पर नेविगेट करती है। टेस्ला ने मॉडल Y को अपडेट कर फुली ऑटोनोमस कार बनाया है। इसकी कीमत 40,000 डॉलर (करीब 34 लाख रुपए) से शुरू होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।