अब क्लच दबाने की झंझट खत्म! भारत आई होंडा की ये धाकड़ बाइक, कंपनी ने शुरू की डिलीवरी
होंडा CBR650R E-क्लच की भारत में डिलीवरी शुरू हो गई है। इस बाइक में ग्राहकों को क्लच दबाने की झंझट नहीं होगी। इसे खास तौर पर होंडा बिग विंग डीलरशिप के जरिए बेचा जा रहा है। आइए इसकी खासियत जानते हैं।

अगर आप बाइकिंग के शौकीन हैं और मिड-सेगमेंट की कोई दमदार स्पोर्ट्स बाइक तलाश रहे हैं, तो होंडा CBR650R E-क्लच आपके लिए एक परफेक्ट पैकेज बन सकती है। 10.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च की गई यह बाइक अब भारत में ग्राहकों तक पहुंचनी शुरू हो गई है। इसे खास तौर पर होंडा बिग विंग (Honda Big Wing) डीलरशिप के जरिए बेचा जा रहा है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Honda CBR650R
₹ 10.4 लाख से शुरू

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
इंजन और परफॉर्मेंस
इस पावरफुल स्पोर्ट्स टूरर में 649cc, लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन 4-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 94bhp की पावर और 63Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिप और असिस्ट क्लच भी मिलता है। अगर आप चाहते हैं कि E-क्लच का एडवांस्ड अनुभव, तो इसके लिए लगभग 40,000 अतिरिक्त खर्च करने होंगे।
होंडा की E-क्लच टेक्नोलॉजी?
होंडा ई-क्लच (Honda E-Clutch) एक एडवांस टेक्नोलॉजी है, जिसे सबसे पहले नवंबर 2023 में पेश किया गया था। इसके इस्तेमाल से गियर बदलना पहले से भी आसान हो गया है और वो भी बिना क्लच लीवर दबाए।
होंडा ई-क्लच के फायदे
इस सिस्टम के फायदे की बात करें तो इसमें स्टार्ट, स्टॉप और गियर शिफ्ट बिना क्लच लीवर के किया जा सकता है। जी हां, क्योंकि इसमें गियरबॉक्स का ऑटोमैटिक क्लच मैनेजमेंट मिलता है। इसमें क्विकशिफ्टर, मैनुअल क्लच और DCT का मिक्सचर मिलता है। जरूरत हो तो आप मैनुअली भी क्लच और गियर यूज कर सकते हैं। E-Clutch की वजह से इसका वजन 2.8 किलो. तक बढ़ जाता है।
हार्डवेयर और सेफ्टी फीचर्स
इसके हार्डवेयर और सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 310mm का डुअल फ्लोटिंग डिस्क ब्रेक (फ्रंट), 240 mm सिंगल डिस्क (रियर), बेहतरीन कंट्रोल और सेफ्टी के लिए डुअल चैनल ABS सिस्टम मिलता है। इसमें 5-इंच का TFT डिस्प्ले मिलता है। ये बाइक Honda RoadSync ऐप से लैस है। इसमें कॉल, मैसेज, नेविगेशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।