Hindi Newsऑटो न्यूज़2025 Tata Nexon price, variants, features explained

₹8 लाख की इस SUV का एक बार होने लगा दबदबा, इसके 39 वैरिएंट ग्राहकों की हर डिमांड कर रहे पूरी

इसमें स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव और फियरलेस शामिल है। इसमें से प्रत्येक में एक '+' और एक 'S' वैरिएंट हैं जो ज्यादा फीचर्स से लैस है। सभी पावरट्रेन और वैरिएंट को मिलाकर, नेक्सन के कुल 39 वर्जन बिक्री पर हैं। चलिए सबसे पहले इन सभी की कीमतों के बारे में जानते हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 June 2025 09:41 AM
share Share
Follow Us on
₹8 लाख की इस SUV का एक बार होने लगा दबदबा, इसके 39 वैरिएंट ग्राहकों की हर डिमांड कर रहे पूरी

टाटा मोटर्स के लिए नेक्सन SUV ने संजीवनी का काम किया है। 2 साल पहले तक इस कॉम्पैक्ट SUV का दबदबा था। कई मौके पर ये देश की नंबर-1 कार भी बन चुकी है। हालांकि, पिछले करीब 1 साल से भी लंबे टाइम से इस कॉम्पैक्ट SUV को सेल्स में लगातार गिरावट का सामना करना पड़ा है। इसके पीछे की बड़ी वजह पंच को ग्रोथ मिलना रहा है। ऐसे में अब एक बार फिर नेक्सन की सेल्स ने रफ्तार पकड़ी है। ये लगातार पंच पर भारी पड़ रही है। साथ ही, सेगमेंट के टॉप मॉडल में अपनी जगह बनाने में भी कामयाब हो रही है। इस SUV को पेट्रोल, डीजल, CNG के साथ इलेक्ट्रिक वैरिएंट में भी खरीद सकते हैं। ऐसे में हम आपको इसके 2025 मॉडल के वैरिएंट, फीचर्स और कीमतों के बारे में बता रहे हैं।

टाटा नेक्सन को 4 ट्रिम लेवल पर आती है। इसमें स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव और फियरलेस शामिल है। इसमें से प्रत्येक में एक '+' और एक 'S' वैरिएंट हैं जो ज्यादा फीचर्स से लैस है। सभी पावरट्रेन और वैरिएंट को मिलाकर, नेक्सन के कुल 39 वर्जन बिक्री पर हैं। चलिए सबसे पहले इन सभी की कीमतों के बारे में जानते हैं।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Tata Nexon

Tata Nexon

₹ 8 - 15.6 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
2025 टाटा नेक्सन इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन
 पेट्रोल-5MTपेट्रोल-6MTपेट्रोल-6AMTपेट्रोल-7DCTCNG-6MTडीजल-6MTडीजल-6AMT
स्मार्ट8---9--
स्मार्ट +8.9-9.6-1010-
स्मार्ट + S9.2---10.310.3-
प्योर +-9.710.4-10.71111.7
प्योर + S-1010.7-1111.3-
क्रिएटिव-10.111.712.21212.413.1
क्रिएटिव + S-11.30*12-12.30*12.70*13.4
क्रिएटिव + PS-12.30*-13.50*13.30*13.70*14.40*
फियरलेस + PS-13.30^-14.50^14.30*-15.40^
सभी कीमतें लाख रुपए में हैं।
*डार्क एडिशन की कीमत ₹40,000 ज्यादा
^डार्क एडिशन की कीमत ₹20,000 ज्यादा

1. टाटा नेक्सन स्मार्ट
इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 8 से 9 लाख रुपए तक हैं। इसमें पेट्रोल-5MT और CNG-6MT पावरट्रेन ऑप्शन मिलते हैं। बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ISOFIX, सेंट्रल लॉकिंग, हिल-होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, मैनुअल डे/नाइट इनसाइड रियर व्यू मिरर, मल्टी ड्राइव मोड (ईको, सिटी, स्पोर्ट्स), LED हेडलाइट्स और DRLs, टेल-लाइट्स को जोड़ने वाली LED स्ट्रिप, 16-इंच स्टील व्हील, इलुमिनेटेड लोगो और टिल्ट और टेलिस्कोपिक एडजस्ट के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, फ्रंट पावर विंडो, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मैनुअल AC, फ्रंट में 12V चार्जिंग पोर्ट, फोल्डिंग रियर सीट्स और सभी यात्रियों के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट शामिल है।

ये भी पढ़ें:लग्जरी कारों के लिए इस कंपनी लॉन्च किए परफॉर्मेंस टायर, माइलेज भी बढ़ाएंगे

2. टाटा नेक्सन स्मार्ट +
इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 8.9 से 10 लाख रुपए तक हैं। इसमें पेट्रोल-5MT, पेट्रोल-6AMT, CNG-6MT और डीजल-6MT पावरट्रेन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें नेक्सन स्मार्ट के फीचर्स के साथ रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, व्हील कवर, फॉलो-मी-होम हेडलाइट्स, आउटसाइ़ड रियर व्यू मिरर के लिए पावर एडजस्ट, 7.0-इंच टचस्क्रीन, एंड्रॉइड ऑटो, एपल कारप्ले, 2 स्पीकर, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, सभी पावर विंडो और पैडल शिफ्टर्स (केवल AMT) शामिल है।

3. टाटा नेक्सन स्मार्ट + S
इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 9.2 से 10.3 लाख रुपए तक हैं। इसमें पेट्रोल-5MT, CNG-6MT और डीजल-6MT पावरट्रेन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें नेक्सन स्मार्ट + के फीचर्स के साथ ऑटो हेडलैम्प्स, ऑटो वाइपर, सनरूफ और रूफ रेल दिए हैं।

4. टाटा नेक्सन प्योर +
इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 9.7 से 11.7 लाख रुपए तक हैं। इसमें पेट्रोल-6MT, पेट्रोल-6AMT, CNG-6MT, डीजल-6MT और डीजल-6AMT पावरट्रेन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें नेक्सन स्मार्ट + S के फीचर्स के साथ रियर कैमरा, ऑटो-फोल्ड आउटसाइड रियर-व्यू मिरर, बॉडी-कलर डोर हैंडल, शार्क फिन एंटीना, 10.25-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, 4 स्पीकर, 4-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हाइट-एडजेस्टेबल ड्राइवर की सीट, फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट और रियर AC वेंट शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:मर्सिडीज ने भारत में लॉन्च की ₹3.65 करोड़ की कार, जानिए किस वजह से रखी इतनी कीमत

5. टाटा नेक्सन प्योर + S
इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 10 से 11.30 लाख रुपए तक हैं। इसमें पेट्रोल-6MT, पेट्रोल-6AMT, CNG-6MT और डीजल-6MT पावरट्रेन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें नेक्सन प्योर + के फीचर्स के साथ ऑटो हेडलैम्प, ऑटोमैटिक वाइपर और सनरूफ शामिल है।

6. टाटा नेक्सन क्रिएटिव
इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 10.1 से 13.1 लाख रुपए तक हैं। इसमें पेट्रोल-6MT, पेट्रोल-6AMT, पेट्रोल-7DCT, CNG-6MT, डीजल-6MT और डीजल-6AMT पावरट्रेन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें नेक्सन प्योर + S के फीचर्स के साथ 360-डिग्री कैमरा, रियर वाइपर, 16-इंच एलॉय व्हील, पुश बटन स्टार्ट, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, कूल्ड ग्लव बॉक्स और USB टाइप A और टाइप C चार्जिंग पोर्ट दिए हैं।

7. टाटा नेक्सन क्रिएटिव + S
इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 11.3 से 13.4 लाख रुपए तक हैं। इसमें पेट्रोल-6MT, पेट्रोल-6AMT, CNG-6MT, डीजल-6MT और डीजल-6AMT पावरट्रेन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें नेक्सन क्रिएटिव के फीचर्स के साथ ऑटो हेडलैम्प, ऑटोमैटिक वाइपर और सनरूफ शामिल हैं।

8. टाटा नेक्सन क्रिएटिव + PS
इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 12.3 से 14.4 लाख रुपए तक हैं। इसमें पेट्रोल-6MT, पेट्रोल-7DCT, CNG-6MT, डीजल-6MT और डीजल-6AMT पावरट्रेन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें नेक्सन क्रिएटिव + S के फीचर्स के साथ टायर प्रेशर मॉनिटर, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फ्रंट फॉग लाइट, रियर डिफॉगर, फ्रंट पार्किंग सेंसर, पैनोरमिक सनरूफ, बायो-LED हेडलाइट्स, LED टेल-लाइट्स, कीलेस एंट्री, 60:40 स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीटें, रियर सेंटर आर्मरेस्ट, वायरलेस चार्जर, 4 स्पीकर और 2 ट्वीटर और रियर में USB A और C टाइप चार्जिंग पोर्ट शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:महिंद्रा स्कॉर्पियो N का ADAS वैरिएंट लॉन्च, पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में मिले

9. टाटा नेक्सन फियरलेस + PS
इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 13.3 से 15.4 लाख रुपए तक हैं। इसमें पेट्रोल-6MT, पेट्रोल-7DCT, CNG-6MT और डीजल-6AMT पावरट्रेन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें नेक्सन क्रिएटिव + PS के फीचर्स के साथ रियर-व्यू मिरर के अंदर ऑटो-डिमिंग, हाइट-एडजेस्टेबल फ्रंट सीट बेल्ट, LED DRLs, वेलकम/गुडबाय टेल-लाइट्स एनीमेशन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, लेदरेट सीट और स्टीयरिंग अपहोल्स्ट्री, क्रोम इनर डोर हैंडल, एयर प्यूरीफायर, रिमोट फीचर्स के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, नेविगेशन के साथ 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक्सप्रेस कूलिंग, वायरलेस चार्जर, 4 स्पीकर, 4 ट्वीटर और एक सबवूफर JBL सिस्टम, OTA अपडेट और इमरजेंसी और ब्रेकडाउन कॉल असिस्ट शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें