Hindi Newsऑटो न्यूज़2 Lakh Nissan Magnite Sold Since 2020 Launch

कंपनी के लिए 'बाहुबली' बनी ये SUV, अकेले की दम पर देशभर में 2 लाख घरों तक पहुंची; कीमत ₹6.14 लाख

कंपनी ने 2020 में लॉन्च होने के बाद से मैग्नाइट SUV की 2 लाख से ज्यादा यूनिट बेची हैं। जापानी ऑटोमेकर के लिए मैग्नाइट एक बेहद अहम मॉडल रहा है और यह उपलब्धि इस बात का सबूत है। निसान मैग्नाइट को अक्टूबर 2024 में नया रूप दिया था।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 29 May 2025 04:34 PM
share Share
Follow Us on
कंपनी के लिए 'बाहुबली' बनी ये SUV, अकेले की दम पर देशभर में 2 लाख घरों तक पहुंची; कीमत ₹6.14 लाख

निसान इंडिया के लिए भारतीय बाजार में मैग्नाइट सबसे पॉपुलर को लंबी इंनिग्स वाली कार रही है। कंपनी ने 2020 में लॉन्च होने के बाद से मैग्नाइट SUV की 2 लाख से ज्यादा यूनिट बेची हैं। जापानी ऑटोमेकर के लिए मैग्नाइट एक बेहद अहम मॉडल रहा है और यह उपलब्धि इस बात का सबूत है। निसान मैग्नाइट को अक्टूबर 2024 में नया रूप दिया था। वर्तमान में सब-फोर-मीटर SUV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.14 लाख रुपए है। हाल ही में मैग्नाइट CNG के लॉन्च के साथ ही एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने की घोषणा की है। कार को अब रेट्रोफिटेड CNG विकल्प मिलता है जो मानक कीमत से 75,000 रुपए ज्यादा है।

निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट के फीचर्स

इसमें वायरलेस चार्जर, अराउंड व्यू मॉनिटर, न्यू i Key, वॉक अवे लॉक, रिमोट इंजन स्टार्ट इन 60 मीटर जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। क्लीन एयर के लिए इसमें कंपनी ने एडवांस एयर फिल्टर लगाया है। ऑटो डिम फ्रेमलेस IRVM (Inside Rear-View Mirror) इसको और खास बनाते हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग समेत कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Nissan Magnite

Nissan Magnite

₹ 6.14 - 11.76 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
ये भी पढ़ें:ग्राहकों पर ऐसा चला इस SUV का जादू, एक का वेटिंग पीरियड तो डीलरएंड पर पता चलेगा

इसमें 1.0-लीटर NA पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसका पहला इंजन 71bhp की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करने में कैपेबिल है। इसे 5-स्पीड MT या 5-स्पीड AMT के साथ लिया जा सकता है। यह इंजन 6-स्पीड MT या CVT के साथ उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:लोगों के दिलों पर राज करने लगी ये SUV, आज बुक की तो 1 साल बाद मिलेगी डिलीवरी

कंपनी का दावा है कि ये कार बेस्ट इन क्लास कम्फर्ट के साथ आती है। इसमें 360 डिग्री लेदर टच मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह इस सेगमेंट में पहली बार है। इसमें हीट इंसुलेशन कोटिंग वाली सीट्स मिलती हैं। 4 एम्बिएंट लाइटिंग है। इसमें 540 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें